दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड से मिली हार के बाद सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने ट्विटर के जरिए दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड से मिली हार के बाद सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने ट्विटर के जरिए दी अपनी प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद भारत तीसरी टीम बन गई है जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

Netherlands Team (Photo Source: Twitter)
Netherlands Team (Photo Source: Twitter)

आज यानी 6 नवंबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से मात देकर सबको हैरान कर दिया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि प्रोटियाज डच टीम से हार जाएगी लेकिन नीदरलैंड ने इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया।

इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर भी नीदरलैंड ने पानी फेर दिया। बता दें, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था लेकिन वो ऐसा ना कर पाई।

इसी के साथ क्रिकेट जगत के तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने ट्विटर के जरिए इस मैच को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स सहित कई लोगों ने दक्षिण अफ्रीका की हार पर अपना पक्ष सामने रखा है।

दक्षिण अफ्रीका की हार पर सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रिया:

मुकाबले की बात की जाए तो नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम की ओर से कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 41* रन बनाए। उनके अलावा स्टीफन मायबर्ग ने 37 रन की बहुमूल्य पारी खेली। टॉम कूपर ने 35 रन का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए। महाराज के अलावा एडेन मार्कराम और एनरिच नोर्टजे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। टीम की ओर से रिली रूसो ने 25 रन बनाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 21 रन का योगदान दिया। डेविड मिलर ने 17 रन बनाए।

जिंबाब्वे की ओर से ब्रेंडन ग्लोवर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा फ्रेड क्लासेन और बस डी लीडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

बता दें, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद भारत तीसरी टीम बन गई है जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। भारत को अपना आखिरी ग्रुप 12 स्टेज का मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है।

close whatsapp