'क्रिकेट के भगवान' ने फिर दिखाई दरियादिली, मासूमों की लौटाई मुस्कान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘क्रिकेट के भगवान’ ने फिर दिखाई दरियादिली, मासूमों की लौटाई मुस्कान

तेंदुलकर ने इस फैसले की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर में अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे थे। इस दौरान वह जम्मू कश्मीर के इंगा हेल्थ फाउंडेशन के अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने नवजात शिशुओं की मदद के लिए इंगा हेल्थ फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। तेंदुलकर ने इस फैसले की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है।

उन्होंने पोस्ट करते हुए मुस्कुराहट को एक उपहार के रूप में बताया और कहा कि हर साल लगभग 60,000 बच्चे विकृतियों के साथ पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने पर काम कर रहे हैं।

लगभग 60,000 बच्चे ऐसी विकृतियों के साथ पैदा होते हैं जो…- सचिन तेंदुलकर

सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “हम अक्सर मुस्कुराने की अपनी क्षमता को एक उपहार के रूप में नहीं सोचते हैं। हम इसे दिया हुआ मानते हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो इस मूल भावना को भी व्यक्त करने के लिए संघर्ष करते हैं। भारत में हर साल लगभग 60,000 बच्चे ऐसी विकृतियों के साथ पैदा होते हैं जो उनकी मुस्कुराहट को बाधित करती हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के माध्यम से हम डॉक्टरों के एक अद्भुत ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं जो कटे होंठ और तालु की सर्जरी के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान वापस लाने का प्रयास करते हैं। हम जिन केंद्रों का समर्थन कर रहे हैं उनमें से एक श्रीनगर में है। जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान हमने इंगा हेल्थ फाउंडेशन के अस्पताल में डॉक्टरों, बच्चों और उनके माता-पिता के साथ बातचीत करते हुए समय बिताया।”

यहां देखें सचिन का वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

फिलहाल सचिन तेंदुलकर जम्मू कश्मीर दौरे के बाद वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे हैं।

close whatsapp