सचिन तेंदुलकर ने 12 साल बाद खोला राज, बताया वह इस फोटो में विराट कोहली को क्या कह रहे थे
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता था
अद्यतन - Apr 21, 2023 10:39 pm

भारत ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप दोबारा अपने नाम किया था। तो वहीं इस मैच में श्रीलंका से मिले 275 रनों के टारेगट का जब मैन इन ब्लू पीछा कर रहे थे, तो उनके दो विकेट (वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर) बहुत ही जल्द गिर गए थे।
पहला विकेट सहवाग तो दूसरा विकेट सचिन का होता है। इसी दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते हैं। तो वहीं जब विराट कोहली मैदान पर जा रहे होते हैं तो दूसरी ओर से सचिन आउट होकर वापिस लौट रहे होते हैं।
इसी वक्त सचिन तेंदुलकर विराट कोहली को एक सलाह देते हुए नजर आते हैं। दूसरी ओर विराट और सचिन की इस फोटो को कई बार क्रिकेट फैंस द्वारा अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है और पूछा जाता है कि आखिर सचिन उस वक्त विराट कोहली से क्या कह रहे होंगे?
सचिन तेंदुलकर ने राज से उठाया पर्दा
दूसरी ओर अब खुद सचिन तेंदुलकर ने 12 साल इस राज से पर्दा उठा दिया है कि वह इस फोटो में विराट कोहली से क्या कह रहे थे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर #Asksachin के नाम के एक कैंपेन चलाया जिसमें फैंस सचिन से कुछ भी पूछ सकते हैं।
तो इसी बीच जाॅन्स नाम का एक ट्विटर यूजर वर्ल्ड कप 2011 की सचिन तेंदलुकर और विराट कोहली की उस फोटो को लेकर पूछता है कि आप इस दौरान विराट कोहली से क्या कहते हैं तो सचिन ने करीब 12 साल बाद इस राज से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि इस फैन को सचिन जबाव देते हुए लिखते हैं, मैं उस दौरान कोहली से ‘अब भी बाॅल थोड़ा स्विंग हो रहा है’ कहता हूं।
देंखे सचिन तेंदुलकर की सोशल मीडिया पोस्ट
"Ab bhi ball thoda swing ho raha hai!" https://t.co/7V5WFbkmQx
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023