Ranji Trophy 2023-24: 'क्रिकेट का एक शानदार प्रदर्शन' मुंबई की रिकाॅर्ड 42वीं जीत पर महान सचिन तेंदुलकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2023-24: ‘क्रिकेट का एक शानदार प्रदर्शन’ मुंबई की रिकाॅर्ड 42वीं जीत पर महान सचिन तेंदुलकर

कुल 42वीं रणजी ट्राॅफी को अपने नाम किया है मुंबई ने

Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter)
Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter)

रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का फाइनल मैच मुंबई और विदर्भ के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर, रिकाॅर्ड 42वीं बार ट्राॅफी को अपने नाम कर लिया है।

दूसरी ओर, ट्राॅफी को अपने नाम करने के बाद क्रिकेट जगत मुंबई की रणजी क्रिकेट टीम को ढेरों शुभकामनाएं देती हुई नजर आ रहा है। तो वहीं अब मुंबई की इस शानदार जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। तेंदुलकर का कहना है कि फाइनल मैच में शानदार क्रिकेट देखने को मिला है।

मुंबई की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने दिया रिएक्शन

बता दें कि मुंबई की रणजी ट्राॅफी में ऐतिहासिक जीत पर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से रिएक्शन दिया है। तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बहुत-बहुत बधाई, अपनी 42वीं रणजी ट्राॅफी जीतने पर। विदर्भ के लचीलेपन ने मैच को बहुत दिलचस्प बना दिया। करुण (नायर), अक्षय (वाडकर) और हर्ष (दुबे) ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को रोमांचक बना दिया।

मुंबई के गेंदबाज लगातार गेंदबाजी करते रहे और आखिरकार तनुष (कोटियान) ने सफलता दिलाई, जिन्होंने चौथी पारी में चार विकेट लिए। क्रिकेट का एक शानदार प्रदर्शन जिसने हम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यही बात घरेलू क्रिकेट को बहुत महत्वपूर्ण बनाती है।

देखें सचिन तेंदुलकर की ये सोशल मीडिया पोस्ट

मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराया

दूसरी ओर, आपको इस फाइनल मैच का हाल बताएं तो मुंबई ने विदर्भ पर 169 रनों से जीत हासिल की है। विदर्भ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जबाव में विदर्भ की पहली पारी सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई और मुंबई को 119 रनों की बढ़त मिल गई।

इसके बाद मुंबई ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए और दूसरी पारी में विदर्भ के सामने जीत के लिए 537 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। हालांकि, विदर्भ ने दूसरी पारी में अपनी पहली पारी से बेहतर बल्लेबाजी की, लेकिन वे दूसरी पारी में कुल 368 रनों पर ऑलआउट हो गए और मैच को 169 रनों से गंवा दिया।

close whatsapp