इब्राहिम जादरान, रहमत शाह और नूर अहमद की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीती अफगानिस्तान टीम, सचिन तेंदुलकर ने इस पूर्व खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

इब्राहिम जादरान, रहमत शाह और नूर अहमद की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीती अफगानिस्तान टीम, सचिन तेंदुलकर ने इस पूर्व खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की

23 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया।

Sachin Tendulkar and Ajay Jadeja (Pic Source-Twitter)
Sachin Tendulkar and Ajay Jadeja (Pic Source-Twitter)

23 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस मैच में अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस बात पर हामी भरी कि अफगानिस्तान खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की। वहीं दूसरी और भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संदेश साझा किया। बता दें, पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि, ‘अफगानिस्तान का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अभी तक काफी अच्छा रहा है। उनकी बल्लेबाजी में काफी धैर्य देखने को मिला है और काफी आक्रामक तरीके से उन्होंने विकेट के बीच में दौड़ लगाई है। टीम के साथ अजय जडेजा भी हैं और उनका अनुभव भी अफगानिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। टीम की गेंदबाजी भी काफी जबरदस्त है और इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। यह नई अफगानिस्तान टीम है। #PakvsAfg।’

यह रहा सचिन तेंदुलकर का ट्वीट:

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने से पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ भी मुकाबला जीता था। टीम के खिलाड़ियों ने उस मैच में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

पाकिस्तान को इस समय कोई भी टीम हल्के में नहीं लेना चाहेगी। इस प्रदर्शन के बाद कई लोगों का मानना है कि अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बना सकती है। हालांकि, अभी उनको लेकर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। पाकिस्तान के खिलाफ युवा स्पिनर नूर अहमद ने जबर्दस्त गेंदबाजी की थी। गुरबाज, रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से टीम ने पाकिस्तान से मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए