सचिन तेंदुलकर हर्षित राणा

IPL 2024: हर्षित राणा की गेंदबाजी के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, तारीफ करते हुए कह दी बड़ी बात

SRH के खिलाफ आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड कर हर्षित राणा ने KKR को IPL 2024 की पहली जीत दिलाई।

Sachin Tendulkar & Harshit Rana (Photo Source: X/Twitter)
Sachin Tendulkar & Harshit Rana (Photo Source: X/Twitter)

23 मार्च को IPL 2024 का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जहां KKR ने 4 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। KKR की इस जीत में सबसे अहम योगदान आंद्रे रसल और हर्षित राणा का रहा। आंद्रे रसल ने पहले बल्ले से  64* रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं बाद में उन्होंने गेंदबाजी के दौरान भी दो विकेट लिए।

वहीं हर्षित राणा की बात करें तो उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए। SRH की पारी का 20वां ओवर हर्षित राणा डाल रहे थे और वहां उनको 13 रन डिफेंड करना था। वहां हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए और दो बड़े विकेट निकाल कर अपनी टीम को अहम जीत दिलाई। इन तीन विकेटों में उन्होंने मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासन और शाहबाज अहमद को आउट किया था।

हर्षित ने आखिरी ओवर में अपनी नर्व्स को कंट्रोल में रखा और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। मैच के बाद चारों तरफ हर्षित राणा की तारीफ हो रही थी। इस कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। तेंदुलकर ने राणा के की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

हर्षित राणा को लेकर सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया ये खास पोस्ट

KKR vs SRH मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘हेनरिक क्लासेन ने सुनिश्चित किया कि सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य के करीब पहुंचे, लेकिन अंतिम ओवर में हर्षित राणा की कुछ साहसी गेंदबाजी ने मैच खत्म कर दिया, जहां उन्होंने यॉर्कर के बजाय मैच के उस स्तर पर अच्छी तरह से सेट क्लासेन को धीमी गेंद डालने का विकल्प चुना और संभवतः उसे आश्चर्यचकित कर दिया। बहुत अच्छा।’

आपको बता दें कि, 22 साल के हर्षित राणा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अभी तक 7 फर्स्ट क्लास मैच में 28 विकेट चटकाए हैं, वहीं लिस्ट ए के 14 मैच में 22 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 13 टी-20 मैच में उनके नाम 12 विकेट हैं। केकेआर में शामिल होने से पहले हर्षित आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर थे। लेकिन रसिख सलाम के चोटिल होने के बाद हर्षित का चयन केकेआर की टीम में हुआ था।

close whatsapp