जैक कैलिस ने बताया उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें वो अपनी क्रिकेट लीग में खिलाना चाहेंगे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

जैक कैलिस ने बताया उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें वो अपनी क्रिकेट लीग में खिलाना चाहेंगे 

कैलिस ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब वह आईपीएल 2023 में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Jacques Kallis (Image Credit- Twitter)
Jacques Kallis (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस माॅडर्न डे क्रिकेट के सबसे दिग्गज क्रिकेट ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं। बता दें कि कैलिस के नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन और 200 विकेट लेने का रिकाॅर्ड है। गौरतलब है कि उन्होंने साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट से से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

तो वहीं हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है कि भारत में क्रिकेट के लिए जो प्यार है वो साउथ अफ्रीका से ज्यादा है। साथ ही आईपीएल 2023 के दौरान कमेंट्री कर रहे जैक कैलिस क्रिस गेल को विश्व का सबसे मजाकिया क्रिकेटर भी बताया है।

तो कैलिस इन 3 खिलाड़ियों को हिस्सा देंगे अपनी क्रिकेट लीग में

बता दें कि जैक कैलिस से जब कर्ली टेल्स ने एक रैपिड फायर में सवाल पूछा कि भारत में क्रिकेट में ऐसा क्या है जो साउथ अफ्रीका में नहीं है तो उन्होंने कहा- लोगों में क्रिकेट को पसंद करने का जुनून, जिस तरह वह क्रिकेट को पसंद करते हैं।

तो वहीं इस रैपिड फायर में कैलिस से पूछा जाता है कि अगर आप अपने क्रिकेट लीग शुरू करेंगे तो किन तीन क्रिकेटरों को चुनेंगे। इस सवाल का जबाव देते हुए कैलिस ने कहा- सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स और वसीम अकरम।

इसके अलावा अपने इस रैपिड फायर में जैक कैलिस ने वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर और यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को दुनिया का सबसे मजाकिया क्रिकेटर बताया है।

देंखे वीडियो

दूसरी तरफ आपको जैक कैलिस के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो उन्होंने 20 साल लंबे अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले। इस दौरान कैलिस ने 13289 टेस्ट रन व 292 विकेट, 11579 वनडे रन व 273 विकेट निकाले। इसके अलावा वह 98 आईपीएल मैच खेलने में भी कामयाब रहे थे।

close whatsapp