युवा महिला फुटबॉलरों को प्रोत्साहित करने के लिए रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवा महिला फुटबॉलरों को प्रोत्साहित करने के लिए रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर

आज 20 अप्रैल को रांची पहुंचे हैं तेंदुलकर

Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)
Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर संग युवा महिला फुटबाॅलरों को प्रोत्साहित करने के लिए, आज 20 अप्रैल को रांची पहुंचे हैं। तो वहीं रांची एयरपोर्ट पर पूर्व क्रिकेटर का जोरदार स्वागत किया गया।

रांची पहुंचने के बाद क्रिकेटर ने कहा कि वे यहां पर सचिन तेंदलुकर फाउंडेशन के काम से पहुंचे हैं, जो यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसका काम युवा महिला फुटबाॅलरों को प्रोत्साहित करना है।

रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सचिन ने पत्रकारों से कहा- मैं यहां हमारे फाउंडेशन के लिए आया हूं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां (रांची में) यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है, इसलिए मैं यहां युवा बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आया हूं।

सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको उनके क्रिकेटर करियर के बारे में जानकारी दें तो वह क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 664 इंटरनेशनल मैचों में 48.52 की औसत से कुल 34,357 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

साथ ही बता दें कि सचिन एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने यह कारनामा साल 2010 में ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में किया था, जब सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। इसके अलावा वह लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते थे, और उन्होंने कुल 201 विकेट अपने क्रिकेट करियर के दौरान हासिल किए हैं।

साथ ही इन दिनों सचिन तेंदुलकर को जारी आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों में देखा गया है। यहां पर वह टीम के साथ मेंटर और आइकन की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

close whatsapp