वार्नर और स्मिथ पर लगे बैन पर सचिन ने कहा क्रिकेट के लिए सही कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

वार्नर और स्मिथ पर लगे बैन पर सचिन ने कहा क्रिकेट के लिए सही कदम

South Africa v India - 2015 ICC Cricket World Cup
MELBOURNE, AUSTRALIA – FEBRUARY 22: Sachin Tendulkar speaks to the media during the 2015 ICC Cricket World Cup match between South Africa and India at Melbourne Cricket Ground on February 22, 2015 in Melbourne, Australia. (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज अपना फैसला ऑस्ट्रेलिया के दोनों खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर सुना दिया है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर 1 साल का बैन लगा दिया है जबकि बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा है. कई साल पहले भी बॉल टेम्परिंग का मामला सामने आया था लेकिन इतना बड़ा फैसला किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ नही लिया गया था.

वही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को बिल्कुल सही बातया है और कहा है क्रिकेट के लिए ये सही कदम है.सचिन ने ट्वीट कर लिखा है. क्रिकेट सज्जन जनों का खेल माना जाता है, ये एक ऐसा खेल है जिसके बारे में मुझे कहना है, की इसे एक साफ मन से खेलना चाहिए. और जो हुआ है वो दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन खेल की अखंडता को बनाये रखने के लिए सही फैशला है, जितना महत्वपूर्ण है, लेकिन ये ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप कैसे जीतते हो.

डेविड वार्नर ने आज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कप्तानी छोड़ दी है. वही स्टीव स्मिथ भी आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम से इस्तीफा दे चुके हैं. बॉल टेम्परिंग मामले पर ये बड़ी गाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर गिरी है. आज के इस तेज गति से चल रहे जमाने के साथ एक ऐसा खेल जिसमें लगातार परिवर्तन होता रहा है क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हाल के वर्षों में काफी परिवर्तन हुई है.

बॉल टेम्परिंग क्या है:

बॉल टेम्परिंग होती क्या है दरअसल गेंदबाज अच्छे स्विंग के लिए गेंद से कुछ छेड़छाड़ करते हैं जो कि नियम के खिलाफ है आईसीसी के नियम 42.3 के तहत बॉल टेंपरिंग को गलत माना गया है और इसके लिए कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है.

हुआ कुछ यूं कि केपटाउन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कैमरन बैनक्राफ्ट को एक छोटी सी पीली चीज अपने पतलून में रखते हुए मैदान में लगे बड़े पर्दे पर देखा गया और जब अंपायर ने बैनक्राफ्ट से पूछा तो उन्होंने चश्मा साफ करने वाले कपड़े के बारे में बताया हालांकि बाद में बैनक्राफ्ट ने स्वीकारा कि उन्होंने गेंद की चमक खराब करने के लिए गेंद के ऊपर पीले रंग का टेप का चिपकाया था और इसके बारे में कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जानते थे यह पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी. जिसे ऑस्ट्रेलिया (सीए)और आईसीसी ने गंभीरता से लिया.

close whatsapp