IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में किए अपने 500 विकेट पूरे, सचिन तेंदुलकर ने दी अनुभवी स्पिनर को ढेर सारी शुभकामनाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में किए अपने 500 विकेट पूरे, सचिन तेंदुलकर ने दी अनुभवी स्पिनर को ढेर सारी शुभकामनाएं

500 टेस्ट विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।

Ravi Ashwin and Sachin Tendulkar (Pic Source-Twitter)
Ravi Ashwin and Sachin Tendulkar (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए।

इस मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन को सिर्फ एक ही विकेट और लेना था इस उपलब्धि को अपने नाम करने के लिए और उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज Zak Crawley को अपना शिकार बनाया। बता दें, 500 टेस्ट विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 98 टेस्ट मैच में 25,714 गेंदों में यह बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की है।

इस कारनामा को हासिल करने वाले रविचंद्रन अश्विन 9वें गेंदबाज है। भारत के वो दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। रविचंद्रन अश्विन के अलावा भारत की ओर से सिर्फ अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की है। अनिल कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट झटके हैं।

रविचंद्रन अश्विन की इसी उपलब्धि को लेकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अनुभवी स्पिनर को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘रविचंद्रन अश्विन मिलियन गेंदबाजों में से एक है और वही इसके विजेता है।’

यह रहा सचिन तेंदुलकर का ट्वीट:

सचिन तेंदुलकर ने रविचंद्रन अश्विन को इस शानदार उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई क्रिकेटर्स ने और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने रविचंद्रन अश्विन को इस चीज के लिए शुभकामनाएं दी।

फिलहाल दोनों ही टीमें खेल के दूसरे दिन के खत्म होने तक काफी अच्छी स्थिति में। दोनों ही टीमों के लिए खेल का तीसरा दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। देखना यह है कि कौन किस पर हावी होता है? फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए