'आज हमारे बीच नहीं है लेकिन...'- लता मंगेशकर जी की दूसरी पुण्य तिथि पर भावुक हुए Sachin Tendulkar - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आज हमारे बीच नहीं है लेकिन…’- लता मंगेशकर जी की दूसरी पुण्य तिथि पर भावुक हुए Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने लंता मंगेशकर जी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

Sachin Tendulkar Lata Mangeshkar (Photo Source: X/Twitter)
Sachin Tendulkar Lata Mangeshkar (Photo Source: X/Twitter)

Sachin Tendulkar pays tribute to Lata Mangeshkar on her death anniversary: लंता मंगेशकर जी को भारतीय सिनेमा की सबसे महान गायिका का दर्जा प्राप्त है। भारत सहित पूरी दुनिया लता जी की आवाज के दीवाने हैं। लंता मंगेशकर ने करीबन 30,000 हजार गानों में अपनी आवाज दी है। जिसमें 36 भारतीय भाषाएं और कुछ विदेशी भाषाएं शामिल है। एक गायिका के रूप में लंता मंगेशकर ने अपने जीवन में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है।

लता मंगेशकर जी को भारत कोकिला, राष्ट्र की आवाज और स्वर कोकिला जैसे उपनाम भी दिए गए हैं। आज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लंता मंगेशकर जी की दूसरी पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

लता दीदी भारत की आवाज है- Sachin Tendulkar

भारतीय क्रिकेट के महान दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लता मंगेशकर जी के साथ एक खास रिश्ता साझा करते थे। सचिन तेंदुलकर उन्हें अपनी मां का दर्जा देते थे। लता मंगेशकर जी की दूसरी पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लता दीदी ने अपने शानदार करियर में 30,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए।’

‘मुझे लगता है कि यह उन गानों की संख्या से भी अधिक है जो अधिकांश लोग अपने जीवनकाल में सुनते हैं। क्या आप इस उपलब्धि की भयावहता की कल्पना कर सकते हैं? वह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह सभी भारतीयों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी। लता दीदी भारत की आवाज़ हैं, उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें प्रेमपूर्वक याद कर रहा हूं।’

भारत सरकार ने इन पुरस्कारों से किया है लता दीदी को सम्मानित

लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था। 6 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था। एक प्लेबैक सिंगर के रूप में लता मंगेशकर जी ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। साथ ही भारत सरकार की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया है। 1969 में लता दीदी को पद्म भूषण, 1989 में दादा साहब फाल्के, 1999 में पद्म विभूषण और 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया।

close whatsapp