पाकिस्तान के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर की रातों की नींद हराम हो गई थी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर की रातों की नींद हराम हो गई थी!

सचिन तेंदुलकर ने 2023 वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में 98 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Sachin Tendulkar (Image Source: India Today)
Sachin Tendulkar (Image Source: India Today)

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 का यादगार मुकाबला हर क्रिकेट प्रशंसक को याद है।

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस वनडे वर्ल्ड कप के 36वें मैच में सचिन तेंदुलकर (98), युवराज सिंह (50) और राहुल द्रविड़ (44) की शानदार पारियों के बदौलत टीम इंडिया ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत दर्ज की थी।

सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप मुकाबले को याद किया

सचिन तेंदुलकर इस मैच के सबसे बड़े स्टार थे, उन्होंने 75 गेंदों 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, मास्टर ब्लास्टर पिच पर चाहे कितने भी शांत और धीरज क्यों न दिखाते हो, वह इस भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से एक रात पहले खुद की भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए थे। तेंदुलकर ने मैच से पहले की रात को याद करते हुए बताया कि वह उस रात मुश्किल से थोड़ी ही देर सो पाए थे।

सचिन तेंदुलकर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में कहा: ‘मैच से पहले मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी क्योंकि आप जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलें हमेशा बड़े मैच होते हैं, जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है। जब लोगों को पता चला तो उन्होंने इस बारे में बात करना शुरू कर दिया कि ‘इस मैच से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ता कि अन्य मैचों में क्या होता है’। तो, मैंने कहा कि तुम्हारा क्या मतलब है? हम पर काफी दबाव और उम्मीदें थीं।’

तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा आपको एक बात समझने की जरूरत है कि टेस्ट क्रिकेट आकर्षक होना चाहिए, ये नहीं कि यह कितने दिनों तक चलता है। यह विभिन्न पिचों, सीमिंग कंडीशन, अलग-अलग स्विंगिंग परिस्थितियों और विभिन्न प्रकार की गेंदों के साथ खेलने के बारे में है। मेरे लिए सबसे अहम बात यह है कि हम किस तरह की पिचों पर खेलते हैं।

close whatsapp