भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
क्रिकेट के भगवान को भी देखना है इंडिया-पाकिस्तान का मैच, सूरज देवता से लगाई खास गुहार
रिजर्व डे पर पूरा होगा इंडिया-पाकिस्तान के बीच मुकाबला।
अद्यतन - Sep 11, 2023 4:48 pm

एशिया कप 2023 में इंडिया-पाकिस्तान मैच में बारिश बार-बार अपना खेल कर रही है, पहले ग्रुप स्टेज में बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच हुए मैच को रद्द करना पड़ा था। वहीं अब सुपर-4 में भी बारिश ने परेशान कर रखा है, इस बीच क्रिकेट के भगवान का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जो इस महा मुकाबले से जुड़ा है।
मैच को लेकर आई है बड़ी अपडेट
दूसरी ओर मैच को लेकर बड़ी अपडेट आ गई है, जिसके मुताबिक आज यानी की रिजर्व डे पर ये मैच शुरू हो गया है और कोलंबो में फिलहाल बादल छाए हुए हैं। साथ ही फैन्स के लिए सबसे बड़ी खबर ये है कि ओवर्स में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं होगी, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर का ये मैच होगा।
इंडिया-पाकिस्तान मैच पर क्रिकेट के भगवान का पोस्ट हुआ वायरल
*रिजर्व डे पर पूरा होगा इंडिया-पाकिस्तान के बीच मुकाबला।
*इस बीच Sachin Tendulkar ने भी एक पोस्ट किया शेयर।
*इस पोस्ट की तस्वीर में Sachin आसमान की ओर देख रहे हैं।
*उन्होंने कैप्शन में लिखा- उम्मीद है कोलंबो में भी सूरज ऐसे चमकता रहे।
Sachin Tendulkar ने इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर ये पोस्ट किया शेयर
कल क्या-क्या हुआ था मुकाबले में?
दूसरी ओर कल टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी, वहीं बारिश आने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की तरफ से क्रीज पर विराट और केएल राहुल मौजूद हैं, जो कल काफी सही लय में नजर आ रहे थे। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को काफी दमदार शुरूआत दिलाई थी, जहां दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था। इससे पहले ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तब पाक गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। लेकिन इस बार कहानी पलट गई और पाकिस्तान के गेंदबाजों की भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने जमकर क्लास लगा दी थी।
पाक टीम से आई है एक बड़ी खबर
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो