सचिन तेंदुलकर ने दी बड़ी सलाह, अब दक्षिण अफ्रीका में विराट एंड कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन तेंदुलकर ने दी बड़ी सलाह, अब दक्षिण अफ्रीका में विराट एंड कंपनी की होगी बल्ले-बल्ले

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा।

Virat Kohli and Sachin Tendulkar
Virat Kohli and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)

भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों में आमने-सामने होंगे। इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले, भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाजों की सफल होने का बड़ा मंत्र दिया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने हाल के वर्षों में विदेशी परिस्थितियों में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। 

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर में दो बार हराया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। हालांकि, भारत अभी भी दक्षिण अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। जब भारत ने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तो वो टेस्ट सीरीज हार गए थे लेकिन जोहान्सबर्ग में अंतिम टेस्ट में 63 रनों से प्रभावशाली जीत दर्ज की थी।

सचिन ने दी भारतीय बल्लेबाजों को बहुत ही महत्वपूर्ण सलाह

इसी बीच क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भारतीय बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बड़ी सलाह दी है। सचिन ने हाल ही में एक शो में कहा कि, “मैं हमेशा से कहता हूं कि फ्रंटफुट डिफेंस बहुत जरूरी होता है। आगे आकर, फ्रंट फुट डिफेंस बहुत मायने रखता है। और यहां भी फ्रंट-फुट डिफेंस की महत्ता काफी अधिक होगी। पहले 25 ओवर में फ्रंट फुट डिफेंस बहुत महत्वपूर्ण होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “हमें इंग्लैंड में यही देखने को मिला। राहुल ने इसी वजह से रन बनाए और रोहित ने भी ऐसा ही किया। उनका फ्रंटफुट डिफेंस बहुत मजबूत था। वे शरीर के दूर से नहीं खेल रहे थे। जब आप शरीर से दूर जाकर खेलने लगते हैं तो आप धीरे-धीरे ही सही नियंत्रण खोने लगते हैं। तो असली खूबसूरती इसी में है कि आप शरीर से दूर न खेलें।”

अंत में क्रिकेट मास्टर ब्लास्टर ने ये भी कहा कि, “आप कई मौकों पर बीट होते हैं, ऐसा होता है। हर बल्लेबाज बीट होता है। गेंदबाजों का काम वहां विकेट लेना ही है, तो यह चलता है। लेकिन जब आप शरीर से दूर खेलते हैं, तो बल्ले का किनारा लगने के चांस अधिक होते हैं।”

close whatsapp