‘जब सहवाग वसीम अकरम का सामना करने से डर रहे थे तो तेंदुलकर ने उनको जड़ दिया था जोरदार थप्पड़’ पढ़ें दिलचस्प किस्सा
सचिन और सहवाग ने मिलकर कई मुकाबलों में भारत को दिलाई है जीत।
अद्यतन - जनवरी 14, 2023 4:22 अपराह्न

जब भी भारत की सर्वकालिक बेहतरीन वनडे जोड़ी की बात होगी तो सबसे पहले सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का नाम लिया जाएगा। बता दें कि इस जोड़ी ने भारत के लिए 136 पारियों में 49.32 की औसत से 6609 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतकीय साझेदारियां भी शामिल हैं।
वहीं इसके बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा का नंबर आता है जिन्होंने सबसे ज्यादा रन 5148 रन 115 पारियों में बनाए हैं, जिसमें 18 शतकीय साझेदारी शामिल हैं। लेकिन दूसरी तरफ पांचवे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 93 पारियों में 42.13 की औसत से 3919 रन बनाए। पर बता दें कि इस जोड़ी ने विरोधी टीम के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा खौफ पैदा किया था।
तो वहीं अब इस जोड़ी में शामिल वीरेंद्र सहवाग ने अब बड़ा एक दिलचस्प कहानी बताते हुए कहा है कि एक बार वह वर्ल्ड कप में वसीम अकरम का सामना करने से डर रहे थे, तो सचिन तेंदुलकर ने उनको एक जोर दार थप्पड़ जड़ दिया था।
वर्ल्ड कप 2003 की है ये बात
बता तें कि इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) में एक बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है। सहवाग ने महान सचिन तेंदुलकर के साथ वर्ल्ड कप 2003 में भारत-पाकिस्तान मैच पर एक दिलचस्प कहानी सुनाते हुए बताया, मैं उस समय बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, मैं कई बार चमिंडा वास और नाथन ब्रेकन की गेंदों पर आउट हुआ था।
सहवाग ने आगे बताया कि जब हमारा पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में मैच था और हम वसीम भाई के खिलाफ खेल रहे थे, तो पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर के वक्त मैंने सचिन तेंदुलकर से स्ट्राइक लेने को कहा। मैंने उनसे कहा, देखो, अगर वसीम पहले गेंद फेंकता है तो मैं आउट हो सकता हूं।
तो यहां पर सचिन ने कहा, नहीं, नहीं मैं बहुत वहमी हूं। मेरे पंडित जी ने मुझे नंबर 2 पर बल्लेबाजी करने के लिए बोला है। तो मैंने कहा कि आप दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है और आप पंडित जी के बारे में क्या बात कर रहे हैं। तो उन्होंने कहा कि नहीं आपको स्ट्राइक लेने होगी और मैं नंबर 2 पर बल्लेबाजी करूंगा।
सहवाग ने इस मैच के बारे में आगे बताते हुए कहा, हम सेंचुरियन में खेल रहे थे और हमें आगे काफी सीढ़ियां चढ़नी थी। इसलिए हम लंच पर गए और मैं सचिन से अनुरोध कर वापिस आ गया। इसके बाद सचिन ने जिन्होंने बड़े -बड़े इयरफ़ोन लगा रखे थे, उनमें से एक हटा दिया और मेरी पीठ पर जोर से थप्पड़ मार दिया और कहा जाओ पैड पहन लो, मैं स्ट्राइक नहीं लूंगा।