वीडियो: 100वें टेस्ट से पहले सचिन, गांगुली, द्रविड़ समेत पूर्व दिग्गजों ने बांधे विराट की तारीफों के पुल - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: 100वें टेस्ट से पहले सचिन, गांगुली, द्रविड़ समेत पूर्व दिग्गजों ने बांधे विराट की तारीफों के पुल

कोहली को 100वें टेस्ट से पहले सचिन तेंदुलकर ने एक मजेदार किस्सा सुनाया।

Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Virender Sehwag about Virat Kohli (Photo source: Twitter)
Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Virender Sehwag about Virat Kohli (Photo source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को उनके “100वें टेस्ट” से पहले उन्हें बधाई दी है। श्रीलंका के खिलाफ पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच उनका 100वां टेस्ट मैच होगा। यह मैच 4 मार्च को खेला जाएगा।

1 मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित कई पूर्व क्रिकेटरों के संदेश हैं, उन सभी ने कोहली को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं और उन्हें इस खास उपलब्धि के लिए बधाई भी दी।

सचिन,द्रविड़ और गांगुली ने विराट के 100वें टेस्ट मैच को लेकर क्या कहा ?

इस वीडियो में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, “मुझे याद है कि हमने पहली बार आपके बारे में सुना था जब हम 2007 में ऑस्ट्रेलिया में थे और आप मलेशिया में अंडर -19 विश्व कप खेल रहे थे। उस दौरान सभी कह रहे थे कि एक लड़का है विराट कोहली। वह अच्छी बल्लेबाजी करता है।”

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी विराट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “यह एक ऐसी उपलब्धि है जिस पर कोहली को गर्व होना चाहिए। उन्होंने मेरे साथ भी खेला है। लगातार उनमें प्रगति हुई है और यह देखकर अच्छा लगता है। पिछले पांच-छह सालों में उन्होंने टीम की कमान भी संभाली है। यह आसान नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि वे इतने से ही संतुष्ट हो जाएंगे। उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना है।”

बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “पिछले 10 सालों में उनके करियर को आप देखेंगे तो वह शानदार है। उन्हें अभी भी बहुत कुछ पाना है। उनमें क्रिकेट खेलने के लिए कई साल बचे हैं।”

close whatsapp