क्या BCCI के अगले अध्यक्ष बनेंगे सचिन तेंदुलकर? जानें उनकी कंपनी ने क्या कहा 

क्या BCCI के अगले अध्यक्ष बनेंगे सचिन तेंदुलकर? जानें उनकी कंपनी ने क्या कहा 

सोशल मीडिया पर वायरल कुछ खबरों में यह दावा किया गया है कि सचिन बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं।

Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)
Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)

महान क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को लेकर हाल में ही सोशल मीडिया पर कुछ खबरें वायरल हुई थी, जिनमें दावा किया गया था कि वह बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। तो वहीं, इन खबरों के वायरल होने के बाद, सचिन को मैनेज करने कंपनी ने बयान देते हुए साफ कर दिया है कि वह अध्यक्ष बनने वाला है या नहीं?

गौरतलब है कि पिछले दिनों बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रोजर बिन्नी 70 साल के हो गए थे, जिस वजह से उन्होंने अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 70 साल से अधिक है, वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता है। दूसरी ओर, अब 52 साल के सचिन तेंदुलकर की कंपनी ने इस खबर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सचिन तेंदुलकर की कंपनी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को लेकर, उनकी कंपनी ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- “हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए विचारित किए जाने या नामित किए जाने के संबंध में कुछ रिपोर्टें और अफवाहें प्रसारित हो रही हैं।हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे निराधार अटकलों पर विश्वास न करें।”

सचिन की कंपनी द्वारा दिए इस बयान के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष नहीं बनने वाले हैं। बता दें कि बीसीसीआई में किसी पद पर नियुक्ति के लिए एजीएम में चुनाव होता है, उसके बाद ही किसी को कोई पद दिया जाता है। बीसीसीआई के मुंबई में होने वाली आगामी एजीएम में संभावना है कि वर्तमान उपाध्यक्ष व अंतरिम अध्यक्ष राजीव शुक्ला, इस पद पर नियुक्त किए जा सकते हैं।

close whatsapp