'क्रिकेट के भगवान' खेल के नियमों में किए गए बदलाव से खुश हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘क्रिकेट के भगवान’ खेल के नियमों में किए गए बदलाव से खुश हुए

मांकड़िंग शब्द हटने से मैं काफी खुश हूं- सचिन।

Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images)
Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images)

क्रिकेट के खेल में आए दिन कई नियमों में बदलाव किया जाता है, कभी ये बदलावों फैन्स के साथ-साथ खिलाड़ियों को पसंद आते हैं तो कुछ बदलाव नए विवादों को जन्म दे देते हैं। ऐसे ही 3 बड़े बदलाव इस बार क्रिकेट के नियमों में किए गए हैं, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है और फैन्स भी इसे सही बता रहे हैं। इन सभी के बीच क्रिकेट के भगवान नाम से मशहूर यानी की सचिन तेंदुलकर ने भी इन बदलावों पर अपनी राय रखी है और इसपर खुलकर बात भी की है।

सचिन तेंदुलकर खुश हो गए क्रिकेट के नियमों में हुए बदलाव से

दरअसल, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में क्रिकेट के खेल में 3 नियमों में काफी बड़े बदलाव किए हैं, जिसे लागू 1 अक्टूबर 2022 से किया जाएगा। सबसे पहला ये बदलाव किया गया है कि अब गेंद पर लार का इस्तेमाल खिलाड़ी नहीं कर पाएंगे और सिर्फ पसीना से ही गेंद को चमकाना होगा। वहीं दूसरे बदलाव के तहत अब स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज आउट होता है, तो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज को स्ट्राइक नहीं मिलेगा। जिसका मतलब ये होगा की नए बल्लेबाज ही मैदान पर आकर स्ट्राइक लेगा, वहीं तीसरा सबसे बड़ा बदलाव मांकड़िंग आउट को लेकर किया गया है और इसे अब खेल भावना के उल्ट ना मानकर रनआउट माना जाएगा। जिसे लेकर अब सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय साझा की है।

*मांकड़िंग शब्द हटने से मैं काफी खुश हूं- सचिन।
*सचिन ने स्ट्राइक वाले नियम को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
*स्ट्राइक वाला नियम अब खेल को ज्यादा फेयर कर देगा- सचिन।
*मास्टर-ब्लास्टर ने सभी नए नियमों का खुशी से स्वागत किया है।

सभी नियमों पर मास्टर ब्लास्टर का वीडियो

मांकड़िंग आउट से हर बार मचता है बवाल

क्रिकेट के मैदान में जब भी कोई खिलाड़ी मांकड़िंग आउट का शिकार होता है, तो हर जगह बवाल मच जाता है। हर कोई खेल भावना का राग गाने लगता है, लेकिन अब इसे लेकर हुए बदलाव ने नए कई चीजों को आसान कर दिया है और नियमों में आने के तहत गेंदबाजों को आलोचना नहीं झेलनी पड़ेगी।

close whatsapp