ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया के फेल होने पर आर अश्विन ने की बात, बोले- सचिन को भी वर्ल्ड कप जीतने में…
अश्विन ने उन लोगों की भी क्लास लगाई है जो टीम इंडिया को गलत तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।
अद्यतन - जनवरी 29, 2023 12:13 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन ने उन लोगों पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है जो इस समय टीम इंडिया को काफी समय से आईसीसी ट्राॅफी न जीतने के लिए लगातार ट्रोल करते हैं।
साथ ही अपनी बात को मजबूती देने के लिए अश्विन ने कहा है कि लोग ये भूल जाते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईसीसी ट्राॅफी जीती है। यहां तक की महान सचिन तेंदुलकर को भी अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में छह वर्ल्ड कप तक का इंतजार करना पड़ा था।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था और उसके बाद साल 2013 में धोनी की ही कप्तानी में भारत ने एक बार फिर चैंपियन ट्राॅफी जीती थी। बता दें कि विराट दोनों मौकों पर टीम इंडिया के साथ थे तो रोहित चैंपियन ट्राॅफी के समय टीम इंडिया का हिस्सा थे।
अश्विन टीम टीम इंडिया के लिए कही ये बड़ी बात
बता दें कि कभी भी ना खत्म होने वाली बहस पर अश्विन ने खुलकर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा, सचिन तेंदुलकर ने भी अपने छठे प्रयास में वर्ल्ड कप जीता था। भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी की यह स्थिति है। ऐसा नहीं है कि एमएस धोनी के रूप में एक और दिग्गज आएगा और टीम को लीड करने के साथ ही टीम वर्ल्ड कप जीत जाएगी। ऐसा सभी के साथ नहीं होता।
अश्विन ने कहा है कि विराट कोहली ने दो बार आईसीसी ट्राॅफी जीती हैं (2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियन ट्रॉफी), रोहित शर्मा ने चैंपियन ट्राॅफी जीती है। इसलिए हम उन पर थोड़ा सा नरम हो सकते हैं। वे आईपीएल, द्विपक्षीय सीरीज और कई अन्य तरह के मैच खेल रहे हैं। लेकिन वहीं जब बाद आईसीसी टूर्नामेंटों की आती तो महत्वपूर्ण मौकों को अपने नाम करना पड़ता है।