ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर संजय बांगर ने दिया ऐसा सुझाव जिसकी हो रही हर तरफ चर्चा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर संजय बांगर ने दिया ऐसा सुझाव जिसकी हो रही हर तरफ चर्चा

संजय बांगर के अनुसार यदि पंत भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हैं तो वह काफी सफल साबित हो सकते हैं।

Rishabh Pant (Image Source: BCCI)
Rishabh Pant (Image Source: BCCI)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज तो 2-2 की बराबरी के साथ खत्म हो गई। लेकिन इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर जरूर आलोचना का शिकार होना पड़ा है। जिसको लेकर अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने एक अहम सुझाव दिया है।

जिसमें संजय बांगर के अनुसार ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारतीय टीम की ओपनिंग करनी चाहिए जिससे वह अधिक सफल हो सकते हैं। क्योंकि पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी वनडे में जब ओपनिंग करनी शुरू की उसके बाद ही इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब हो सके थे। जिसको लेकर सचिन को करीब 70 वनडे मैचों का इंतजार करना पड़ा था, क्योंकि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे।

बांगर के अनुसार इशान किशन भले ही ऊपरी क्रम में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन पंत भी उस पोजीशन पर बेहतर कर सकते हैं। जिसमें बांगर ने आगे कहा कि भारतीय टीम इस समय दाएं और बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी को लेकर देख रही है। जिसमें पंत लंबे समय के लिए एक बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर काफी सफल साबित हो सकते हैं।

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, मैं पिछले 3 साल से इस बात को लेकर सोच रहा हूं कि, यदि आप सचिन तेंदुलकर के करियर की तरफ देखेंगे तो उन्हें वनडे में अपना पहला शतक लगाने के लिए लगभग 75 से 76 पारियां लगी थी, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वह मध्यक्रम की जगह पर पारी की शुरुआत करने उतरे थे।

एडम गिलक्रिस्ट ने जो ऑस्ट्रेलिया के लिए किया वह पंत भारत के लिए कर सकते हैं

अपने बयान में संजय बांगर ने आगे कहा कि, अभी इस वक्त भारतीय टीम दाएं-बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी की तरफ देख रही है। इशान किशन इस समय काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन यदि टीम इंडिया लंबे समय के लिए दाएं-बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी पर अपना ध्यान लगा रही है तो उसमें पंत काफी सफल साबित हो सकते हैं। जिसमें एडम गिलक्रिस्ट ने जो ऑस्ट्रेलिया के लिए किया वह पंत भारतीय टीम के लिए कर सकते हैं।

ऋषभ पंत अब इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं, जिसमें वह पिछले साल के दौरे पर नहीं खेले गए सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए पंत के लिए आगामी दौरे काफी अहम साबित होने वाले हैं, जिसमें वह अपने फॉर्म को फिर से वापस पाना चाहेंगे ताकि आसानी से टीम में अपनी जगह को पक्का किया जा सके।

close whatsapp