कायरन पोलार्ड के फैसले से दुखी हूं लेकिन उनके फैसले की इज्जत करता हूं: फिल सिमंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

कायरन पोलार्ड के फैसले से दुखी हूं लेकिन उनके फैसले की इज्जत करता हूं: फिल सिमंस

पोलार्ड हमेशा अपने खिलाड़ियों की अहमियत को समझते थे और उनको उसी तरह से तैयार करते थे: फिल सिमंस

Although I am saddened by your decision, I totally respect it: Phil Simmons (Photo Source: Getty Images)
Although I am saddened by your decision, I totally respect it: Phil Simmons (Photo Source: Getty Images)

अभी कुछ दिन पहले ही 20 अप्रैल 2022 को वेस्टइंडीज टीम के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले लिया है और अब वो वेस्टइंडीज टीम से किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे। बता दे अभी तक इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 123 वनडे मुकाबले और 101 टी-20 मुकाबले अपनी टीम की ओर से खेले हैं। पोलार्ड ने अपना डेब्यू 2007 में किया था और अभी तक वो अपनी टीम को कई मुकाबले जिता चुके हैं।

साल 2012 में जब वेस्टइंडीज ने T20 वर्ल्ड कप जीता था तब पोलार्ड भी उस टीम का हिस्सा थे। हाल ही में टी-20 में एक ओवर में ही 6 छक्के लगाने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए थे। साल 2019 में पोलार्ड को वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी मिली थी जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अपनी टीम को कई मुकाबले भी जिताए।

वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच फिल सिमंस के साथ भी पोलार्ड ने काफी समय तक क्रिकेट के मैदान में समय दिया। सिमंस ने पोलार्ड के संन्यास पर अपनी बात सामने रखी है।

पोलार्ड के फैसले से मैं काफी दुखी हूं लेकिन उनके इस फैसले की इज्जत करता हूं: फिल सिमंस

फिल सिमंस जो खुद वेस्टइंडीज की टीम से बल्लेबाजी ऑलराउंडर का रोल बहुत सालों तक अदा कर चुके हैं उन्होंने पोलार्ड की तारीफ करते हुए कहा कि, पोलार्ड हमेशा अपने खिलाड़ियों की अहमियत को समझते थे और उनको उसी तरह से तैयार करते थे। उन्होंने आगे कहा कि, वो पोलार्ड के इस फैसले से काफी दुखी हैं लेकिन वो उनके फैसले की इज्जत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो पोलार्ड के साथ आगे आने वाली चुनौतियों के लिए खड़े हैं।

फिल सिमंस ने फेसबुक पर लिखा कि, आपकी काबिलियत खिलाड़ियों पर भरोसा करने की और उनको समझाने की और गेम के बारे में प्लानिंग करने की हमेशा से काफी लाभदायक रही है। मैं आपके फैसले से काफी दुखी हूं लेकिन आपके फैसले की इज्जत करता हूं। आप आगे आने वाले चुनौतियों के लिए मेरी कभी भी सहायता मांग सकते हैं। मैं आपके लिए हमेशा खड़ा हूं।

close whatsapp