TNPL 2023 में दिखा अजमल-मलिक घटना जैसा नजारा, वीडियो देख फैन्स नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

TNPL 2023 में दिखा अजमल-मलिक घटना जैसा नजारा, वीडियो देख फैन्स नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी

 TNPL 2023 का फाइनल नेल्लई रॉयल किंग्स और लाइका कोवई किंग्स के बीच आज खेला जाएगा।

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इस सीजन कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। आयोजन के बाद से यह टूर्नामेंट राज्य स्तर पर काफी लोकप्रिय हुआ और इसके बाद अब देश भर में यह अपनी पहचान बना चुका है। आईपीएल के बाद इस लीग में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। TNPL 2023 का सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है और टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर 10 जुलाई को डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया।

दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में अरुण कार्तिक की टीम ने बाजी मार ली और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, मुकाबले के दौरान क्रिकेट इतिहास का एक अजीब वाकया फिर से रिक्रिएट हुआ। इस वाकये को देखने के बाद फैन्स को सईद अजमल और शोएब मलिक के बीच हुई घटना याद आ गई।

फैन्स को याद आई अजमल-मलिक घटना

दरअसल, 2008 में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले के दौरान अजमल और मलिक ने क्रिस गेल का कैच छोड़ दिया था। दोनों खिलाड़ी हवा में गई गेंद का पीछा करते हुए उसके नीचे पहुंचे लेकिन अंत में कैच पकड़ने के बजाय एक-दूसरे को देखते रहे। और गेंद दोनों के बीच में आकर गिरी।

कुछ ऐसा ही नजारा TNPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर में देखने को मिला। जब पहली पारी में सुबोथ भाटी के बल्ले से लगने के बाद गेंद विकेट के पीछ हवा में गई और लक्ष्य जैन कैच के लिए दौड़े। हालांकि, कैच के लिए विकेटकीपर रितिक ईश्वरन भी दौड़े। वहां तीसरा फील्डर भी मौजूदा था, लेकिन गलतफहमी के कारण किसी ने कैच नहीं पकड़ा और गेंद जमीन पर जाकर गिरी।

जब अजमल-मलिक घटना हुई, तो बहुतों ने नहीं सोचा होगा कि क्रिकेट में फिर से ऐसी घटना देखने को मिलेगी। हालांकि, इतिहास ने खुद को दोहराया है और इस बार दो नहीं बल्कि तीन फील्डर घटना में शामिल थे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि TNPL 2023 का फाइनल आज यानी 12 जुलाई को नेल्लई रॉयल किंग्स और लाइका कोवई किंग्स के बीच तिरुनेलवेली में खेला जाएगा।

यहां देखें वीडियो-

 

ये भी पढ़ें-  LKK vs NRK Dream11 Prediction, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 टीम, इंजरी अपडेट- Tamil Nadu Premier League 2023

close whatsapp