WPL 2023: पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी से परेशान करने वाली सायका इशाक ने फाइनल जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी से परेशान करने वाली सायका इशाक ने फाइनल जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा

26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Saika Ishaque (Photo Source: Twitter)
Saika Ishaque (Photo Source: Twitter)

26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। नेट सिवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 60 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

ऐसे कई मुकाबले हुए जिसमें मुंबई इंडियंस की युवा खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। उन्हीं में से एक हैं सायका इशाक जिनकी गेंदबाज़ी की तारीफ हर कोई कर रहा है। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने कुल 15 विकेट झटके। बता दें, सायका इशाक को मुंबई इंडियंस ने WPL 2023 के ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपए में खरीदा था।

फाइनल जीतने के बाद सायका इशाक ने कहा कि, ‘मैं नहीं बता सकती कि मैं कितनी खुश हूं। यह सपने के पूरे होने के जैसा है। मेरे पास सच में शब्द नहीं है। मैंने अपनी योजनाओं को ज्यादा नहीं बदला और डॉट गेंदें फेंकने की कोशिश की। मैं अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहना चाहूंगी, उन्होंने सच में हमारा बहुत साथ दिया।’

यास्तिका भाटिया ने भी जीत के बाद रखा अपना पक्ष

यास्तिका भाटिया जिन्होंने मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाई उन्होंने भी फाइनल के बाद बड़ा बयान दिया। बता दें, भाटिया ने कुल 214 रन बनाए और अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से 13 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके इस धुआंधार प्रदर्शन की वजह से भाटिया को इमर्जिंग खिलाड़ी ऑफ द सीजन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

यास्तिका भाटिया ने कहा कि, ‘मैं नहीं बता सकती कि इस समय मुझे कितनी खुशी महसूस हो रही है। कल हम लोग काफी सुकून में थे और सिर्फ अपनी योजनाओं को लेकर बातचीत कर रहे थे।’

अमेलिया केर ने फाइनल के बाद कहा कि, ‘यह मुकाबला जीतकर काफी खुशी महसूस हो रही है। नेट सिवर ने सच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हम लोगों ने सच में काफी मेहनत की थी। मुंबई इंडियंस की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स सच में लीजेंड हैं। उनके पास काफी ज्ञान है और उनके बिना हम लोग शायद इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाते।’

close whatsapp