साक्षी धोनी ने इन्स्टाग्राम पर धोनी को लेकर डाली ये स्टोरी
अद्यतन - मई 5, 2018 11:02 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पति चेन्नई सुपर किंग्स टीम कि एक लॉयल प्रशंसक है. साक्षी चेन्नई सुपर किंग्स के हर मैच को देखने के लिए मैदान में पहुँचती है. वह मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का समर्थन करने में कोई भी कसर नहीं छोडती है.
चेन्नई सुपर किंग्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर काबिज है जिसके बाद अब टीम को सिर्फ 1 मैच में और जीत हासिल करनी है इस सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने के लिए.
साक्षी धोनी इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के हर मैच का पूरा आनंद ले रही है साथ ही वह अपने पति धोनी के शानदार फॉर्म को देखकर भी बेहद खुश है. इस समय धोनी आईपीएल में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे है और पिछले कुछ आईपीएल सीजन के बाद सभी को धोनी का वही पुराना स्वरुप दिखाई दिया है जिसके लिए वह पहचाने जाते थे.
आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के बीच में पुणे के मैदान में मैच खेला गया जिसमें साक्षी एकबार फिर से पुणे के मैदान में अपने पति का समर्थन करने के लिए पहुंची थी जिसके बाद उन्होंने सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि अपने पति का समर्थन सोशल मीडिया पर भी किया. साक्षी ने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने धोनी के प्रति अपने प्यार को जताया.
चेन्नई पहुंची पहले पायदान पर
आरसीबी के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज़ करके इस सीजन में पहले पायदान पर काबिज हो गयीं है और टीम इस समय जिस तरह के फॉर्म में चल रही है उसके बाद उसका ये सीजन पहले 2 स्थानों पर खत्म होना तय माना जा रहा है.
यहाँ पर देखिये साक्षी की इन्स्टाग्राम स्टोरी :
