Sakshi Dhoni की 2 अप्रैल को लेकर इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई तस्वीर, मिनटों में गई वायरल; ऐसा क्या है उसमें?

भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के 13वें साल पर साक्षी धोनी के इस इंस्टाग्राम स्टोरी ने इंटरनेट पर लाया भूचाल

साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस को हमेशा सपोर्ट करने के लिए थैंक यू बोला है।

Sakshi Dhoni Instagram Photo (Photo Source: X)
Sakshi Dhoni Instagram Photo (Photo Source: X)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं। उन्होंने आज 2 अप्रैल को यह स्टोरी इसलिए डाली है क्योंकि भारत ने आज ही के दिन यानी 2 अप्रैल को साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। यह धोनी की कप्तानी में जीता गया टीम इंडिया का दूसरा वर्ल्ड कप था।

आज वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने को 13 साल बीत गए हैं और धोनी के बाद से कोई भी कप्तान टीम इंडिया को एक ट्रॉफी नहीं दिला पाया है। साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस को हमेशा सपोर्ट करने के लिए थैंक यू बोला है।

यह स्टोरी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में साक्षी ने कोलाज वाली तस्वीर शेयर की है। इस कोलाज में पहली तस्वीर है जिसमें धोनी प्लेयर ऑफ द मैच और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की ट्रॉफी के साथ पोज करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो वो है जिसमें उन्हें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पद्म भूषण अवार्ड मिल रहा था।

साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने फोटो शेयर कर कैप्शन में फैंस को दिया धन्यवाद

फोटो शेयर कर साक्षी ने कैप्शन लिखा, Marking 2nd April- well wishers and supporters have always generously showered blessings. to top it all god has been kind” (आज 2 अप्रैल है-हमें शुभचिंतकों और समर्थकों ने हमेशा उदारतापूर्वक आशीर्वाद दिया है। सबसे बढ़कर , भगवान दयालु रहे हैं)

यहां देखें वह तस्वीर-

Sakshi Dhoni Instagram Story (Photo source: Instagram)
Sakshi Dhoni Instagram Story (Photo source: Instagram)

वनडे वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मैच में धोनी ने खेली थी अहम पारी

भारत बनाम श्रीलंका के वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने महेला जयवर्धने की शतकीय पारी के बदौलत 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे। 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

लेकिन गौतम गंभीर और एमएस धोनी की शानदार पारियों के चलते भारत ने 10 गेंदें शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल की। भारत के कप्तान एमएस धोनी को 79 गेंदों पर 91 रनों की नाबाद, मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

close whatsapp