पाकिस्तान टीम की प्लानिंग देख भड़क गए सलमान बट - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान टीम की प्लानिंग देख भड़क गए सलमान बट

अभ्यास मैच में बाबर और रिजवान के खेलने का क्या फायदा- बट।

Salman Butt
Salman Butt. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो हर दिन क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं। इस कड़ी में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अभ्यास मैचों को लेकर बात की और अपनी ही टीम पाकिस्तान पर जमकर गुस्सा निकाला। बट ने इस दौरान बाबर की कप्तानी वाली टीम की जमकर कमियां निकाली।

अभ्यास मैच में पाकिस्तान की प्लानिंग नहीं आई सलमान बट को पसंद

इस वक्त टी-20 वर्ल्ड कप में प्रमुख टीमों के बीच अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं, जहां सभी टीमों को अपनी-अपनी मजबूती और कमजोरियों के बारे में पता चल रहा है। एक तरफ टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने 1 मैच जीता है और 1 मैच हारा है। इसी को लेकर सलमान बट का गुस्सा फूटा पड़ा और उन्होंने पाकिस्तान टीम को आड़े हाथों ले लिया।

*अभ्यास मैच में बाबर और रिजवान के खेलने का क्या फायदा- बट।
*बाकी खिलाड़ियों को अभ्यास मैच में मौका नहीं देना काफी गलत- सलमान बट।
*सलमान बट के मुताबिक अभ्यास मैच का सही फायदा भारत ने उठाया।
*पाकिस्तान टीम की प्लानिंग समझ नहीं आई- सलमान बट।

कैसा रहा अभ्यास मैचों में पाकिस्तान का प्रदर्शन

टी-20 वर्ल्ड कप में पाक टीम ने 2 अभ्यास मैच खेले हैं, जहां पहले मैच में वेस्टइंडीज से टीम को जीत मिली तो दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया। कल हुए मैच में आखिरी ओवर में अफ्रीका टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी और हसन अली की जमकर पिटाई हुई थी। अब टीम को अपना पहला लीग मैच 24 अक्टूबर को भारत के साथ खेलना है, फिर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ टीम का मुकाबला होगा। ऐसे में टीम को अभ्यास मैच से काफी फायदा हुआ है और टीम उसी हिसाब से खिलाड़ियों को इन मुकाबलों के लिए उतारेगी।