खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमान को मिला सलमान बट का साथ, पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमान को मिला सलमान बट का साथ, पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

सलमान बट की मानें तो फखर जमान इस समय काफी कुछ सोच रहे हैं और उन्हें एक बड़ी पारी खेली होगी ताकि उनका आत्मविश्वास एक बार फिर से वापस आ जाए।

Salman Butt and Fakhar Zaman (Pic SOurce-Twitter)
Salman Butt and Fakhar Zaman (Pic SOurce-Twitter)

पूर्व खिलाड़ी सलमान बट का मानना है कि पाकिस्तान टीम को इस समय खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब फार्म से जूझ रहे फखर जमान को कुछ मैच के लिए आराम देना चाहिए। सलमान बट की मानें तो फखर जमान इस समय काफी कुछ सोच रहे हैं और उन्हें एक बड़ी पारी खेली होगी ताकि उनका आत्मविश्वास एक बार फिर से वापस आ जाए।

बता दें, पिछले काफी समय से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फखर जमान अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में भी फखर जमान नीदरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और उन्होंने इस मैच में 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से मात्र 12 रन बनाए थे।

सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘वहां मेंटल ब्लॉक है। एक बार किस्मत ने किसी मैच में उनका साथ दे दिया और उन्होंने बड़ा स्कोर बना लिया तो फखर का आत्मविश्वास भी काफी तेजी से बढ़ जाएगा। इस समय फखर जमान सही तकनीक से बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में हमें यह सब देखने को मिलता है।

उनके पास कभी भी सही तकनीक नहीं थी। मुझे लगता है वो इस चीज को लेकर काफी कुछ सोच रहे हैं और उनकी मानसिकता भी इस समय साफ नहीं है। उन्हें अपने दिमाग को साफ रखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान को उन्हें एक या दो मुकाबलों के लिए बाहर बैठा देना चाहिए।’

भले ही पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीता लेकिन उनकी बल्लेबाजी अभी भी चिंता का विषय है: सलमान बट

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि, ‘ पाकिस्तान ने भले ही मैच जीत लिया हो लेकिन उनकी बल्लेबाजी अभी भी काफी चिंता का विषय है। टीम के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने आउट हो जा रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टीम के दोनों ओपनर को ऑफ स्पिनर के सामने काफी परेशान होते हुए देखा गया। अगर बाएं हाथ के बल्लेबाज स्पिनर के सामने रन बनाने में फेल हो रहे हैं तो दूसरी तरफ से भी वही परेशानी देखने को मिलेगी।

आक्रामक क्रिकेट तो छोड़िए हम लोगों को स्पिन खेलने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसा पहला मैच में देखा गया था।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए