AUS vs PAK: Imam-ul-Haq को तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं देखना चाहता है ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK: Imam-ul-Haq को तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं देखना चाहता है ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 94 रन ही बना पाए हैं इमाम

Imam-ul-Haq
Imam-ul-Haq. (Photo Source: AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। गौरतलब है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 और दूसरे टेस्ट मैच में 79 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

दूसरी ओर, अब तीसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) का पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। सलमान का कहना है कि वे सिर्फ फ्लिक शाॅट ही खेल सकते हैं और उनके पास कोई भी स्टोक शाॅट नहीं हैं।

Salman Butt ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- तीसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह (इमाम उल हक) सैम अयूब को मौका दिया जा सकता है।

उनके पास रन बनाने के लिए कोई स्टोक नहीं है। शाॅट बाॅल पर वह रन नहीं बना पा रहे हैं। वह सिर्फ एक ही शाॅट खेलते हैं और वो है फ्लिक। वह गेंद के खिलाफ रन बनाने के लिए नहीं जा रहे हैं। भारत में भी उन्हें शाॅट गेंदों के खिलाफ काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

तो वहीं आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इमाम उल हक के प्रदर्शन के बारे में बताएं, तो वह खेले गए दो टेस्ट मैचों में 23.50 की औसत से कुल 94 रन ही बना पाए हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या इमाम उल हक 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से खेल पाते हैं या नहीं?

ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: “वे कभी कुछ बड़ा जीत भी पाए हैं”- बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी हार के बाद पूर्व दिग्गजों ने भारत के खिलाफ उगला जहर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए