भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
AUS vs PAK: Imam-ul-Haq को तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं देखना चाहता है ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 94 रन ही बना पाए हैं इमाम
अद्यतन - Dec 30, 2023 11:46 am

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। गौरतलब है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 और दूसरे टेस्ट मैच में 79 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
दूसरी ओर, अब तीसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) का पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। सलमान का कहना है कि वे सिर्फ फ्लिक शाॅट ही खेल सकते हैं और उनके पास कोई भी स्टोक शाॅट नहीं हैं।
Salman Butt ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- तीसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह (इमाम उल हक) सैम अयूब को मौका दिया जा सकता है।
उनके पास रन बनाने के लिए कोई स्टोक नहीं है। शाॅट बाॅल पर वह रन नहीं बना पा रहे हैं। वह सिर्फ एक ही शाॅट खेलते हैं और वो है फ्लिक। वह गेंद के खिलाफ रन बनाने के लिए नहीं जा रहे हैं। भारत में भी उन्हें शाॅट गेंदों के खिलाफ काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इमाम उल हक के प्रदर्शन के बारे में बताएं, तो वह खेले गए दो टेस्ट मैचों में 23.50 की औसत से कुल 94 रन ही बना पाए हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या इमाम उल हक 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से खेल पाते हैं या नहीं?
cricket news in hindiइमाम उल हक़टेस्ट क्रिकेटताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAKvAUS)सलमान बट
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो