अब सलमान बट दे रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सलाह
सलमान बट के मुताबिक चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होना चाहिए बदलाव।
अद्यतन - अगस्त 29, 2021 12:14 अपराह्न

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने बड़ा बयान दिया है। बट का ये बयान टीम इंडिया की हार और कुछ खिलाड़ियों से जुड़ा है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 1 पारी और 76 रनों से हराया, साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है।
टीम इंडिया को लेकर क्या बोले सलमान बट?
मैच फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद से सलमान बट पाकिस्तान टीम में वापसी करने में विफल रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद वो क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। जहां बट अपने यूट्यूब चैनल के जरिए हर क्रिकेट सीरीज को लेकर अपनी बात करते हैं, वहीं वो टीमों को कई सलाह भी देते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने टीम इंडिया की हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बयान दिया है।
*इशांत शर्मा नहीं दिख रहे हैं अपनी सही लय में- बट।
*सलमान बट के मुताबिक चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होना चाहिए बदलाव।
*इशांत की जगह अश्विन या शार्दुल को किया जाए टीम में शामिल- बट।
*किसी चोट से हैं शायद इशांत शर्मा परेशान- सलमान।
ऋषभ पंत के लेकर भी बोले बट
इस दौरान सलमान बट ने टीम इंडिया में बदलाव के साथ-साथ ऋषभ पंत को लेकर भी बयान दिया। बट का ये बयान पंत की बल्लेबाजी से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट में पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वो दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए थे।
*इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने के लिए पंत के पास नहीं है सही तकनीक- बट।
*सलमान के मुताबिक पंत को रक्षात्मक तकनीक के साथ थोड़ा धैर्य विकसित करना चाहिए।
*पंत मैदान में काफी भ्रामक तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं- सलमान बट।
*साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने पंत के शॉट्स को आधा-अधूरा बताया।