वीडियो: इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच

टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज रहे फेल।

Sam Billings’ catch to dimsiss Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter/England Cricket)
Sam Billings’ catch to dimsiss Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter/England Cricket)

इंग्लैंड और भारत के बीच इस वक्त एजबेस्टन के मैदान पर पांचवां और पुनर्निर्धारित टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सत्र पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और उनके इस फैसले को इंग्लिश गेंदबाज पूरी तरह से सही साबित करते हुए दिखे। इंग्लिश टीम ने पहले ही सत्र में भारत के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

एक वक्त भारतीय पारी का हाल कुछ ऐसा था कि, 100 रन तक पहुंचने से पहले आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। भारतीय पारी में जहां शुरुआती चार विकेट के लिए बल्लेबाज गुनहगार नजर आए, वहीं इंग्लैंड को पांचवां विकेट मैदान में सुपरमैन बने विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने दिलाई। उन्होंने श्रेयस अय्यर को आउट करने के लिए एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा।

सैम बिलिंग्स ने पकड़ा शानदार कैच

दरअसल श्रेयस अय्यर जब क्रीज पर आए तब विराट कोहली 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो चुके थे। भारत का स्कोर था चार विकेट पर 71 रन था और टीम की स्थिति काफी नाजुक थी लेकिन अय्यर अच्छी लय में नजर आए। वो शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी नजर आए। अय्यर ने महज 11 गेंदों में तीन चौके लगाकर 15 रन बटोर लिए।

लेकिन उसी वक्त, विकेट के पीछे खड़े इंग्लिश विकेटकीपर बिलिंग्स ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाकर और बाहर की तरफ निकली। इस बॉल पर श्रेयस अय्यर अपना बल्ला लगा बैठे और लेकिन बिलिंग्स ने अपनी बाईं तरफ छलांग लगाकर अय्यर का अद्भुत कैच लपक लिया। आईसीसी ने भी इस कैच को अविश्वसनीय बताया।

यहां देखिए सैम बिलिंग्स का वो कैच

भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को जेम्स एंडरसन ने आउट किया। वहीं हनुमा विहारी और विराट कोहली मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर चलते बने। वहीं श्रेयस अय्यर को भी एंडरसन ने पवेलियन भेजा। हालांकि पांच विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की।

close whatsapp