IPL 2024: सैम करन के अर्धशतक की बदौलत चंडीगढ़ में PBKS ने DC को दी करारी शिकस्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: सैम करन के अर्धशतक की बदौलत चंडीगढ़ में PBKS ने DC को दी करारी शिकस्त

सैम करन ने इस मैच में 47 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए।

Sam Curran (Pic Source-X)
Sam Curran (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया। पंजाब किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। शाई होप ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।

शाई होप के अलावा अभिषेक पोरेल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32* रनों की विस्फोटक पारी खेली। डेविड वार्नर ने 29 रनों का योगदान दिया जबकि अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए।मिचेल मार्श ने 20 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 18 रन बनाए।

पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके जबकि राहुल चाहर, हरप्रीत बरार और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 34 रनों की आक्रामक साझेदारी की। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 22 रन बनाए जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 26 रनों का योगदान दिया।

हालांकि पंजाब की ओर से बेहतरीन ऑलराउंडर सैम करन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। सैम करन ने इस मैच में 47 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। पंजाब किंग्स ने इस मैच को 4 विकेट रहते जीत लिया। पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अपनी शुरुआत जीत के साथ की है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए