ICC को पसंद नहीं आया सैम करन के विकेट लेने का जश्न, ठोका बड़ा जुर्माना
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा के आउट होने का जश्न मनाने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
अद्यतन - फरवरी 2, 2023 10:55 पूर्वाह्न

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा के आउट होने का जश्न मनाने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस जुर्माने की घोषणा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने की।
बता दें, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। टीम की ओर से हैरी ब्रूक ने 75 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली जबकि जोस बटलर ने 82 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 94* रन बनाए। मोइन अली ने भी 51 रन का योगदान दिया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 5 विकेट रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेजबान की ओर से कप्तान टेम्बा बावूमा ने 102 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। उनका विकेट सैम करन ने अपने नाम किया।
सैम करन पर लगा भारी जुर्माना
जैसे ही करन ने दक्षिण अफ्रीकाई कप्तान का विकेट लिया वो खुशी से पागल हो गए और बावूमा के पास आकर जीत का जश्न मनाने लगे। मैच रेफरी जेफ क्रो ने अंपायरों की रिपोर्ट के बाद करन पर जुर्माना लगाया। करन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
Sam Curran fined 15% of his match fees and handed one demerit point for excessively celebrating the dismissal of Temba Bavuma. pic.twitter.com/IF28dlO9ya
— AS (@CricSamraj) February 1, 2023
इंग्लिश ऑलराउंडर ने ICC की आचार संहिता का लेवल-1 अफेंस किया है। इसके मुताबिक उन खिलाड़ियों पर एक्शन लिया जाता है जो बल्लेबाज के आउट होने के बाद जरूरत से ज्यादा सेलिब्रेट करते हैं और उनके बेहद नजदीक तक पहुंचते हुए ऐसे एक्शन करते हैं जो बल्लेबाज को जवाब देने के लिए और उग्र करें।
अगर एक खिलाड़ी को 24 महीने के पीरियड के दौरान चार या इससे ज्यादा डिमैरिट पॉइंट मिलते हैं तो उस पर कुछ समय के लिए बैन लगा दिया जाता है। करन का इस पीरियड में ये पहला डिमैरिट पॉइंट है।
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को इस तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। कई खिलाड़ियों ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया।