वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित हैं सैम करन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित हैं सैम करन

सैम करन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, हमारी टीम के पास बेस्ट गेंदबाज हैं।

Sam Curran
Sam Curran. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन आगामी विश्व कप के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर अपनी उत्सुकता भी व्यक्त की है। दरअसल सैम करन ने पिछले कुछ सालों में खुद को इंग्लैंड के सबसे बेहतर ऑलराउंडरों में से एक के रूप में स्थापित किय है। फिर चाहे बल्ले से हो या गेंद से, इंग्लैंड का यह खिलाड़ी हर डिपार्टमेंट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करता है। सैम करन कुछ ही सालों में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बन चुके हैं।

बता दें इंग्लैंड इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन टीम है। वहीं आगामी वर्ल्ड कप को लेकर सैम करन ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा और इतने सारे बेहतरीन खिलाड़ियो के होने से यह मुझे व्यक्तिगत रूप से अतिरिक्त प्रयास करने और खुद को बेहतर साबित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

वहीं इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने यह भी उम्मीद जताई है कि, उन्हें आने वाले मुकाबलों में नियमित रूप से इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है।

इस समय हमारे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं-सैम करन 

इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन ने कहा कि, जब भी आप इंग्लैंड के लिए खेलते हैं तो आप शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमारी टीम में वोक्स, वुडी जैसे कई शानदार खिलाड़ी हैं जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, इंग्लैंड के कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारन टीम से बाहर हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल करना चाहिए जो वाकई इंग्लैंड के लिए अपना बेस्ट देना चाहते हो।

हमारी टीम के पास बेस्ट गेंदबाज हैं-सैम करन

सैम करन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, हमारी टीम के पास बेस्ट गेंदबाज हैं। आपने देखा होगा कि, टेस्ट टीम कितनी अच्छी गेंदबाजी कर रही थी। उम्मीद है कि हम कप्तान और कोच की उम्मीद पर खड़े उतरेंगे। मुझे यकीन है कि गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।

close whatsapp