‘ये जिसकी तारीफ करते हैं वो आउट क्यों हो जाता है’ जब हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा की मजेदार बातचीत के बीच आउट हुए सैम करन
इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर टी-20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।
अद्यतन - नवम्बर 5, 2022 9:03 अपराह्न

टी-20 विश्व कप 2022 में आज 5 नवंबर को इंग्लैंड ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड ने इस मैच में तीनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए, श्रीलंका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
मैच में मार्क वुड ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और 3 विकेट लेकर श्रीलंका को 8 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर रोक दिया। जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को पहले विकेट की एलेक्स हेल्स और कप्तान जॉस बटलर के 75 रनों की पारी के बाद लग रहा था कि, इंग्लैंड मैच को आसानी से जीत जाएगी।
लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए थोड़ी मुश्किल पैदा करने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड ने यह मैच 2 गेंद रहते और 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये जिसकी तारीफ करते हैं वो आउट क्यों हो जाता है
इसके अलावा आपको बता दें कि इस शानदार मुकाबले के दौरान स्टार स्पोर्ट्स हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि मैच के दौरान हरभजन सिंह मजाकिया तौर पर आकाश चोपड़ा से कहते हैं कि आप जब किसी खिलाड़ी की तारीफ करते हैं तो वह आउट क्यों हो जाता है। बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने सैम करन की तारीफ की थी और उसकी अगली गेंद पर ही वह लाहिरू कुमारा की गेंद पर आउट हो गए।
देखें मजेदार पोस्ट
Hindi commentary 🤣🤣
Harbhajan Singh- Aakash, jiski taaref karte hai woh out kyu ho jata hai.😐
Aakash Chopra- Curran kitna aacha khel rhe hai.😁
Next ball, Sam Curran out 🤣
Aakash Chopra- Ye lijiye 😎😎#ENGvSL #SLvENG #T20WorldCup2022
— Divyanshu Rajput (@DKRajput_4) November 5, 2022
श्रीलंका के खिलाफ यह मैच जीतकर इंग्लैंड टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं ग्रुप 2 से टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का पता कल 6 नंबवर को होने वाले तीन मैचों के बाद ही पता चल पाएगा।