"दोबारा वही बकवास...." मुंबई इंडियंस की एक ओर हार पर हार्दिक पांडया के ऊपर गुस्से में लाल हुए डेल स्टेन, पढ़ें पूरा बयान

“दोबारा वही बकवास….” मुंबई इंडियंस की एक और हार पर हार्दिक पांड्या के ऊपर गुस्से में लाल हुए डेल स्टेन, जानें क्या कहा?

मुंबई इंडियंस की हार के बाद हार्दिक पांड्या के बयान से डेल स्टेन खुश नहीं हैं।

Hardik Pandya (Photo Source: BCCI/IPL)
Hardik Pandya (Photo Source: BCCI/IPL)

राजस्थान रॉयल्स ने 22 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियस को 9 विकेट से हरा दिया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम की 8 मैचों में यह 5वीं हार है। टीम के 6 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 7वें स्थान पर है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर मौजूद है। 9 विकेट से हार के बाद बावजूद पांड्या ने मैच के बाद टीम की गलतियों, समस्याओं और अपनी फॉर्म पर ठोस बयान नहीं दिया है।

अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन ने पांड्या को सोशल मीडिया पर घेरा है और कुछ तीखे शब्द बोले हैं। डेल स्टेन का मानना है कि खिलाड़ी मैच हारने के बाद मुस्कुराते हैं, अगले मैच में सुधार की बात करते हैं लेकिन फिर हार जाते हैं।

गौरतलब है कि, टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से हार्दिक आईपीएल में सबसे चर्चित क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। ऑलराउंडर और कप्तान पांड्या का खराब फॉर्म आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन का एक कारण रहा है। राजस्थान के खिलाफ हार्दिक एक बार फिर बल्ले और गेंद से फेल रहे। मैच के बाद बोलते हुए हार्दिक ने हार का कारण टीम की फिनिशिंग को बताया और कहा कि टीम 10-15 रन से पिछड़ गई।

हार्दिक पांड्या ने मैच हारने के बाद दिया बयान 

मैच के बाद पांड्या ने कहा, ”हमने खुद को शुरुआत में ही मुसीबत में डाल लिया था। तिलक और नेहल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह सराहनीय है। मुझे नहीं लगता कि हमने दो विकेट जल्दी खोये। विकेट खोने के बाद भी हमें लगा कि हम 180 तक पहुंच जायेंगे। हम बस अच्छी तरह से फिनिशिंग नहीं कर सके इसलिए 10-15 रन से पीछे रह गए।  हमने पावरप्ले में ही काफी रन दे दिए, लगातार स्टंप्स पर गेंद रखनी चाहिए थी। वहीं, फील्डिंग में भी हमारा दिन अच्छा नहीं रहा।”

आगे बोलते हुए पांड्या ने कहा, ”हर किसी को अपना रोल नहीं पता होता। इन गलतियों पर विचार कर उन्हें खुद को सुधारना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि यह दोबारा न हो। मुझे लगातार टीम बदलना पसंद नहीं है। मुझे खिलाड़ियों के साथ रहना होगा।”

क्यों खफा है डेल स्टेन ?

हार्दिक पांड्या के इस बयान से डेल स्टेन खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि खिलाड़ी मैच हारने के बाद अपने दिल की बात नहीं बताते हैं और गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं। स्टेन ने कहा-

मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब खिलाड़ी ईमानदारी से वो बात कहेंगे जो वास्तव में उनके दिमाग में चल रहा है। इसकी बजाय हम क्या करते हैं कि सेफ चीजें कहते हैं, फिर अगला मैच हार जाते हैं, स्माइल करते हैं और फिर दोबारा वही बकवास करते हैं।

देखें ट्वीट

close whatsapp