सना मीर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हुए क्वालिफायर सेमीफाइनल मैचों की समीक्षा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

सना मीर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हुए क्वालिफायर सेमीफाइनल मैचों की समीक्षा की

अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024

Sana Mir (Image Credit- Twitter X)
Sana Mir (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रही सना मीर (Sana Mir), हाल में ही हुए आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालिफायर्स सेमीफाइनल मैचों की समीक्षा करती हुई नजर आई हैं। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर्स को क्रमश: स्काॅटलैंड और श्रीलंका ने जीता है।

हालांकि, इन क्वालिफायर्स मैचों के शुरू होने से पहले सना ने आयरलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम को विजेता माना था, लेकिन उनकी एक प्रेडिक्शन गलत साबित हुई है। आयरलैंड की जगह स्काॅडलैंड की टीम क्वालिफायर्स मैच जीतन में सफल रही है। तो वहीं स्काॅटलैंड को पहला क्वालिफायर मैच जिताने में ऑलराउंडर कैथरनी ब्रायस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो अपनी टीम को फ्रंट से लीड भी करती हुई नजर आई थी।

स्काॅटलैंड और श्रीलंका की जीत की सना मीर ने की समीक्षा

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले क्वालिफायर सेमीफाइनल मैच में स्काॅटलैंड की जीत को लेकर सना मीर ने कहा- स्कॉटलैंड ने खेल की पहली गेंद से ही अपनी रणनीति सटीक रखी। एमी हंटर और गैबी लुईस का आउट होना एक बड़ा झटका था, जिससे बाद आयरलैंड मैच वापसी नहीं कर पाई।

मैं सच में स्काॅटलैंड द्वारा किए गए होमवर्क से प्रभावित थी। लुईस को जिस तरह से आउट किया गया, वो एक रणनीति का हिस्सा था। उसकी बल्लेबाजी के दौरान 30 गज के दायर में दो खिलाड़ी थे, जिसमें एक हाथ में उन्होंने गेंद मार दी थी।

मीर ने आगे श्रीलंका की जीत को लेकर कहा- दूसरे सेमीफाइनल की बात की जाए तो यूएई ने श्रीलंका के खिलाफ वास्तव में लड़ाई लड़ी। खेल के दौरान कई बार यूएई का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा था, खासकर तब जब यूएई की कप्तान ईशा ओझा मैदान पर थी।

लेकिन अंत में श्रीलंका की जागरूकता ने उन्हें बड़े मैच में जीत दिला दी। मुझे लगता है कि पहले गेंदबाजी करना यूएई का साहसिक फैसला था। शुरुआती विकेट नहीं मिलने के बावजूद उनके गेंदबाजों ने प्रभावशाली शुरुआत की थी।

close whatsapp