भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IPL 2024: MI vs SRH मैच में जसप्रीत बुमराह के लिए चीयर करती हुई नजर आई संजना गणेशन
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - मई 6, 2024 9:02 अपराह्न

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और सनराइजर्स हैदराबाद इस समय काफी खराब स्थिति में है।
हालांकि मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन को भी अपने पति के लिए जमकर चीयर करते हुए देखा गया। जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने अभिषेक शर्मा का विकेट लिया संजना गणेशन को स्टैंड्स में बैठकर उनके लिए ताली बजाते हुए देखा गया।
बता दें, आज यानी 6 मई को संजना गणेशन का जन्मदिन भी है और जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के लिए अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। बुमराह खुद यही चाहेंगे कि इस मैच में वो बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताए।
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
फिलहाल मुंबई सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर रोकना चाहेगी और इस मैच को भी अपने करना चाहेगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि आठ में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। मुंबई इंडियंस 6 अंकों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उनके लिए भी यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेले जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है। सनराइजर्स हैदराबाद के 12 अंक हैं और आईपीएल 2024 के अंक तालिका में टीम चौथे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो वो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो