इस बांग्लादेशी बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं संजय बांगर, कहा- वो टीम का अगला सुपरस्टार बनेगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस बांग्लादेशी बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं संजय बांगर, कहा- वो टीम का अगला सुपरस्टार बनेगा

नजमुल हसन शान्तो ने अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा शानदार शतक।

Sanjay Bangar (Photo Source: Twitter)
Sanjay Bangar (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक बनाने के लिए नजमुल हुसैन शान्तो की सराहना की। उन्होंने कहा कि शान्तो आने वाले समय में बांग्लादेश के लिए एक स्टार बनकर उभरेंगे। 

रविवार, 4 सितंबर को लाहौर में एशिया कप 2023 ग्रुप बी मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने 335 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें शान्तो ने 105 गेंदों पर 104 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 245 रनों पर आउट कर दिया और 89 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

संजय बांगर ने जमकर की नजमुल हसन शान्तो की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स पर मैच विश्लेषण के दौरान संजय बांगड़ ने नजमुल हुसैन शान्तो की प्रशंसा हुए कहा कि, “अगर वह अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं तो वह बांग्लादेश के लिए लंबे समय तक खेलेंगे क्योंकि वह बेहद स्पष्ट पैटर्न के साथ खेलते हैं। हम हमेशा कहते हैं कि आपको आक्रामक होने की जरूरत है और लेकिन साथ ही में संभलकर भी बल्लेबाजी करनी है।

जिस तरह से बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी को गति दी, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने विशेष रूप से उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि, “हमने देखा कि उनकी पारी में शुरू से ही और पूरी पारी के दौरान उन्होंने जो गति बनाए रखी, क्योंकि मेहदी हसन ने थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन जब शान्तो उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा कभी नहीं लगा कि वे खेल में पिछड़ रहे थे या अनुमति दे रहे थे। गेंदबाज़ शीर्ष पर रहेंगे। मुझे लगता है कि यह गुण लंबे समय तक उनके लिए उपयोगी साबित होगा।”

शान्तो ने मेहदी हसन मिराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 194 रन जोड़े। हालांकि शतक पूरा करने के बाद मिराज ऐंठन के कारण रिटायर हर्ट हो गए। वहीं शान्तो की बात करें तो वो आख़िरकार वह एक रन लेने के प्रयास में मुश्फिकुर रहीम के साथ टकड़ाने के बाद रन आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2010 को याद कर गौतम गंभीर ने एक बार फिर साधा एमएस धोनी पर निशाना!

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन