संजय बांगर Sanjay Bangar

SA v IND: “टीम ने कभी भी फुल-लेंथ टेस्ट सीरीज नहीं खेली है”- दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने को लेकर संजय बांगर

दक्षिण अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है टीम इंडिया।

Sanjay Bangar and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Sanjay Bangar and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

टी20 सीरीज ड्रॉ कराने और वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा और यह मेहमान टीम के लिए बड़ा मौका हो सकता है क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रेड बॉल सीरीज को भारतीय टीम के लिए सबसे कठिन सीरीज माना जा रहा है, और सीरीज नजदीक आने के साथ, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर इस बात पर अपनी राय दी है कि भारत कभी क्यों दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।

संजय बांगर ने बताया आखिर क्यों दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है टीम इंडिया?

बांगर ने कहा कि भारत के दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीतने का कारण उनकी क्रिकेट क्षमताएं नहीं हैं। उन्होंने खुलासा किया कि टीम ने कभी भी फुल-लेंथ टेस्ट सीरीज नहीं खेली है और कभी भी परिस्थितियों से खुद को परिचित नहीं कर पाई है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय बांगर ने कहा कि, “भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है क्योंकि वे 2 या 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हैं। अगर उन्हें चार या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को मिलती है तो इसका असर उनके प्रदर्शन पर दिखेगा।”

गौरतलब है कि भारत दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, पहला 26 दिसंबर से शुरू होगा और दूसरा 3 जनवरी से शुरू होगा। वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय प्लेयर्स का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा हाई होगा।

इसके अलावा, इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में कई सीनियर खिलाड़ी की भी वापसी होगी। टेस्ट टीम का नेतृत्व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करेंगे और इसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और कई अन्य स्टार प्लेयर भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: मुजीब, नवीन और फारूकी के खिलाफ ACB ने उठाया सख्त कदम

close whatsapp