ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
‘उनके पास अगर शाहीन, नसीम, रऊफ हैं तो हमारे पास बुमराह, शमी, सिराज हैं’, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बयान
मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 7:42 अपराह्न

टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में है। ग्रुप स्टेज मुकाबले में नेपाल को हराने के बाद भारत एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में क्वालीफाई करने में कामयाब रहा। टीम इंडिया अब अपने सुपर-4 स्टेज की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो 10 सितंबर को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। संजय बांगर का मानना है कि भारत के पास पाकिस्तान की तरह ही मजबूत सीम-बॉलिंग लाइनअप है और वे श्रीलंकाई परिस्थितियों में बाबर आजम एंड कंपनी को परेशान कर सकते हैं।
भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को करेंगे परेशान- संजय बांगर
स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान, पूर्व कोच से पूछा गया कि भारतीय बल्लेबाज कोलंबो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का कैसे सामना करेंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘भारत का तेज गेंदबाज़ी आक्रमण पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण जितना ही अच्छा है। हमारे पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं। ये भी उतने ही अच्छे गेंदबाज हैं जितना कि पाकिस्तान के पास है।’
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच जो ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया था वहां पाक बल्लेबाजों के लिए 267 रनों का लक्ष्य हासिल करना चुनौतीपूर्ण हो सकता था। उन्होंने कहा कि, ‘मेरा विश्वास करें, उस सतह पर जब भारत ने लगभग 260 या 270 का स्कोर खड़ा किया था, तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए भी उस लक्ष्य को हासिल करना एक चुनौतीपूर्ण था।’
आपको बता दें कि, भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के रूप में तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, लेकिन इन तीनों के एक साथ खेलने की संभावना काफी कम है। टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी में गहराई जोड़ने के लिए शार्दुल ठाकुर को तीसरे फ्रंटलाइन सीमर के रूप में शामिल करेगा।