World Best XI in Test: वर्ल्ड टेस्ट टीम में टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी, धोनी जैसा कप्तान हुआ बाहर

World Best XI in Test Cricket: वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट टीम में टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी, धोनी जैसा कप्तान हुआ बाहर

संजय बांगर वर्ल्ड टेस्ट 11: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और पूर्व कोच संजय बांगर की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग11 में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?  

MS Dhoni
MS Dhoni of India. (Photo by Chris Hyde/Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कोच संजय बांगर ने इस पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम से 7 खिलाड़ियों को चुना है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से 1-1 खिलाड़ी का चयन किया है। हैरान करने वाली बात है कि उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में किसी को कप्तान नहीं बनाया है।

भारतीय टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने द राव पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इसी दौरान उनसे इस पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए कहा गया। उनके द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन में आधे से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी हैं।

संजय बांगर की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग11 में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?  

इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को चुना है। उसके बाद  संजय बांगर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केन विलियमसन को चुना है।

उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को चुना है। गौरतलब है कि, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।  इसके बाद उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना है। हैरान करने वाली बात है कि उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एमएस धोनी को शामिल नहीं किया है।

उसके आगे संजय बांगर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बेन स्टोक्स को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया है। वहीं, दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर भारत के स्टार रवींद्र जडेजा को जगह दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने स्पिनर के तौर पर आर अश्विन को चुना है। तेज गेंदबाज के लिए उन्होंने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जोश हेजलवुड को चुना है। 

This is Sanjay Bangar’s World Test XI

रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड

close whatsapp