अरे! युजवेंद्र चहल ने अंपायर के प्राइवेट पार्ट पर मारा घुटना!
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक नहीं खेला एक भी मैच।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2022 1:14 अपराह्न

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के कई वीडियो वायरल होते हैं, जहां इन वीडियो में ये खिलाड़ी मस्ती करते हुए या फिर फनी चीजें करते हुए नजर आता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसका वीडियो काफी ज्यादा ही वायरल हो गया है और ये वीडियो कल हुए इंडिया-अफ्रीका मैच के दौरान का है।
युजवेंद्र चहल को अभी तक नहीं मिला है मौका
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से रोहित की टीम को 2 में जीत मिली है और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इन तीनों ही मैचों में अभी तक युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है और वो अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल ने कर दी अंपायर के साथ गंदी बात!
*स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक नहीं खेला एक भी मैच।
*इस बीच युजी चहल का एक वीडियो हुआ काफी वायरल, कल के मैच का है वीडियो।
*कल मैच के बीच ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान युजी चहल कर रहे थे अंपायर के साथ मस्ती।
*इस दौरान चहल ने अपने घुटने से अंपायर को मारने की भी मजाक में की कोशिश।
युजवेंद्र चहल का ये वाला वीडियो काफी वायरल हो गया
Boys for no reason pic.twitter.com/LVBQsTZegM
— Nimitt (@sarcasticnimitt) October 30, 2022
टीम इंडिया की हुई कल पहली हार
टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कल पहली हार मिली, जहां साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया और इस दौरान सूर्यकुमार यादव को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे।