IPL 2023: मयंक अग्रवाल को लेकर संजय मांजरेकर का बयान, कहा- ऑक्शन के दौरान बढ़ सकती है उनकी डिमांड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: मयंक अग्रवाल को लेकर संजय मांजरेकर का बयान, कहा- ऑक्शन के दौरान बढ़ सकती है उनकी डिमांड

मयंक अग्रवाल के अलावा पंजाब किंग्स ने ओडियन स्मिथ को भी रिलीज किया है।

Sanjay Manjrekar and Mayank Agarwal (Image Credit- Twitter)
Sanjay Manjrekar and Mayank Agarwal (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजियों की तरह पंजाब किंग्स ने भी अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं और इस बदलाव में सबसे बड़ा नाम टीम के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल का है।

गौरतलब है कि 15 नवंबर तक वैध ट्रेडिंग विंडो के खत्म होने के बाद सभी 10 टीमों ने रिलीज और रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपी दी हैं। और पंजाब की रिलीज लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल का है।

बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन अगले महीने 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। और देखने लायक बात हो गई कि मयंक अग्रवाल को कौन सी टीम अपने खेमे में शामिल करती है। वहीं संजय मांजरेकर की बात पर विश्वास किया जाए तो उन्हें खरीदने के लिए ऑक्शन में कंपटीशन देखने को मिल सकता है।

संजय मांजरेकर ने मयंक अग्रवाल को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो आईपीएल- स्पेशल रिटेंशन शो में मयंक अग्रवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजय ने कहा देखो मयंक अग्रवाल का केस काफी रोमांचक हो सकता है। संजय ने कहा कि जब आपका सीजन खराब रहा हो तो प्राइस टैग मदद नहीं करता है।

इसके अलावा संजय ने कहा कि, मेरा मतलब है कि केएल राहुल के साथ मंयक ने टाॅप ऑर्डर में कुछ सीजन शानदार बल्लेबाजी की थी। और उनके प्रदर्शन के आगे राहुल भी फीके नजर आए थे। लेकिन जब आप कप्तान हैं तो आपको एक साल खुद को साबित करने का मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 मयंक अग्रवाल के लिए कुछ खास नहीं रहा था। साथ ही मयंक को टाॅप ऑर्डर में अपना बल्लेबाजी क्रम भी खोना पड़ा था। इसके बाद उनसे रन नहीं बने और उनके लिए बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो गया, साथ ही उन पर दबाव बन गया।

इसलिए, मुझे उसके लिए थोड़ा दुख है। लेकिन सलामी बल्लेबाज की तलाश कर रही टीमों के लिए ऑक्शन में उनके लिए कंपीटशन देखने को मिलेगा। क्योंकि वह एक ऐसा बल्लेबाज है जो 150, 160 की स्ट्राइक रेट से पेस और स्पिन के खिलाफ रन बना सकता है।

close whatsapp