संजय मांजरेकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन को कहा 'सबसे खराब' - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय मांजरेकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन को कहा ‘सबसे खराब’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि अगर वो टीम के कोच या कप्तान होते तो उन्हें काफी निराशा होती।

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)
Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन से काफी निराश है। बता दें, दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान ने भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से मात दी थी। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।

हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि अगर वो टीम के कोच या कप्तान होते तो उन्हें काफी निराशा होती। उनके मुताबिक यह अभी तक की दक्षिण अफ्रीका की सबसे कमजोर टीम थी और भारतीय टीम मेजबान को हराकर इतिहास बना सकती थी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। संजय मांजरेकर ने यह भी कहा कि दोनों टीमों के बीच बहुत ही काम टेस्ट मैच खेले गए हैं और इन दोनों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी।

ESPNक्रिकइंफो से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि, ‘अगर मैं भारतीय टीम का कोच या कप्तान होता तो अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश होता। अगर पहले की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत थी और भारतीय टीम उनको नहीं हरा सकती थी। लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे कमजोर थी। डीन एल्गर के 185 रनों की वजह से भारतीय टीम इतिहास नहीं बना पाई।

यह बात मैंने पहले भी कही हुई है कि इन दोनों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का कोई मतलब नहीं था और एक और टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच रखा जाना चाहिए था।’

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्वता नहीं देता है: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, ‘आप यह सोचिए कि यह दक्षिण अफ्रीका टीम बिना डीन एल्गर के। मेजबान पहले टेस्ट को भी हार जाता। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं देता है और भविष्य में भी मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होगा। टीम की गेंदबाजी भी काफी खराब थी।’

इन दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता। जहां एक तरफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था वहीं दूसरी ओर दूसरे टेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छी वापसी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए