World Cup 2023: “वो अलग गियर में बल्लेबाजी करते हैं”- केएल राहुल को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने लगाया शानदार शतक।
अद्यतन - नवम्बर 13, 2023 4:26 अपराह्न
चल रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के भारत के आखिरी लीग गेम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, अय्यर ने 94 गेंदों में 128* रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए। केएल राहुल वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए। इन दोनों शतकीय पारी के बदौलत भारत ने बोर्ड पर 410 रन बनाए और 160 रनों से मैच जीत लिया।
इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि ये दोनों क्रिकेटर दबाव को अच्छी तरह से संभालते हैं और हर जगह शॉट खेलकर मैदान को व्यस्त रखते हैं। उन्होंने बीच में खूबसूरती से स्ट्राइक रोटेट करने के लिए भी उनकी सराहना की और कहा कि इन दोनों क्रिकेटरों के पास अलग-अलग गियर हैं और यहीवर्ल्ड कप में उनकी सफलता का कारण है।
संजय मांजरेकर ने की केएल राहुल की तारीफ
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि, “उस पोजीशन पर भारत के लिए सबसे अच्छे प्लेयर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी क्योंकि ये वे लोग हैं जो दबाव में नहीं आने वाले हैं। अन्य कोई भी खिलाड़ी वहां आएगा तो वो चार पांच डॉट गेंदों के बाद दबाव में दिखेगा। लेकिन इन खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं है।”
“ये वे लोग हैं जो सर्कल के अंदर पांच फील्डर के होने के बावजूद सिंगल्स में लेते रहते हैं। ये वे लोग हैं जिनके पास अलग-अलग गियर हैं। बल्लेबाजी वंशावली दिख रही है – केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा, हर कोई जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेलता है।”
मांजरेकर ने यह भी कहा कि,“इस बल्लेबाजी लाइनअप में प्रशंसा और आश्चर्य करने के लिए बहुत कुछ है। अंततः मेरे दिमाग में जो आता है वह सिर्फ बल्लेबाजी है। इन लोगों ने अलग-अलग फॉर्मेट में खूब बल्लेबाजी की है. वे सभी, मैं सिर्फ विराट कोहली के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, अन्य खिलाड़ियों को भी देखिए वो भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं।”
यह भी पढ़ें: पढ़िए आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें क्रिकेट जगत से