टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप

विराट, दुबे, हार्दिक, रिंकू, कोई भी नहीं- टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए संजय मांजरेकर की हैरान करने वाली टीम

2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप।

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

IPL 2024 के समाप्त होने के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। यह ICC टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। इस बीच सभी के मन में यह सवाल है कि इस वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वॉड में किसे जगह मिलेगी और कौन टीम से बाहर होगा?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड अगले महीने की शुरुआत में चुनी जानी है। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी की पैनी नजर है और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड चुनते समय सिलेक्टर्स की नजर खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म पर भी होगी।

विराट कोहली, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को नहीं मिली टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह

दरअसल संजय मांजरेकर ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में ना विराट कोहली को चुना है और ना ही रिंकू सिंह और ना ही हार्दिक पांड्या को। उनके 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में महज छह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं, जबकि एक ही ऑलराउंडर है। इसके अलावा आठ स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं। संजय मांजरेकर द्वारा चुने गए इस स्क्वॉड देखकर फैन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

संजय मांजरेकर की 15 सदस्यीय टीम मे 7 प्रमुख गेंदबाज हैं। इसमें 5 पेसर और दो स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव का नाम शामिल है। मयंक और हर्षित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। स्पिनर गेंदबाजों में उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शामिल किया है। इन दोनों ने अभी तक भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेला है।

संजय मांजरेकर की 15 सदस्यीय स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव, क्रुणाल पांड्या

close whatsapp