सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की ओर से जरूर खेलेंगे: संजय मांजरेकर
सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने रखी है: संजय मांजरेकर
अद्यतन - Aug 1, 2022 6:29 pm

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। बता दें, IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उनको भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, आगामी आयरलैंड के साथ दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज में उनको 17 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
स्पोर्ट्स 18 से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि, “सूर्यकुमार यादव ने अपना ऑस्ट्रेलिया का टिकट पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया है। हमने ऐसे कई बड़े खिलाड़ियों को देखा है जिन्होंने बड़े मुकाबलों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है, उदाहरण के तौर पर ऋषभ पंत। लेकिन मुझे लगता है कि टीम उनको टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जरूर मौका देगी।”
मांजरेकर ने कहा, “सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने रखी है। चोटिल होने के बावजूद टीम को उनसे बहुत भरोसा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम उनको वर्ल्ड कप में जरूर शामिल करेगी।” बता दें, सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर अभी तक 14 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 39.00 के औसत और 165.56 के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में 4 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें से उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रन का रहा है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए हैं संजय मांजरेकर
जब संजय मांजरेकर से आगामी आयरलैंड सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “मुझे काफी अच्छा लग रहा है। उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है और IPL 2022 में हमने उनकी कप्तानी भी देख ली है। उनको खुद पर बहुत भरोसा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जबरदस्त वापसी की है। मैं उनकी अंतरराष्ट्रीय कप्तानी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “उनका साथ वीवीएस लक्ष्मण दे रहे हैं जो इस टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए हैं। दोनों की जुगलबंदी देखने योग्य होगी। उम्मीद है की इस सीरीज में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करें।”