IND vs ENG: मैं केएस भरत की जगह तीसरे टेस्ट में किसी और विकल्प को देखना चाहूंगा: संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: मैं केएस भरत की जगह तीसरे टेस्ट में किसी और विकल्प को देखना चाहूंगा: संजय मांजरेकर

केएस भरत ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 41 रन, 28 रन, 17 रन और 6 रन बनाए हैं।

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)
Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में केएस भरत के प्रदर्शन से नाखुश है। संजय मांजरेकर का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

संजय मांजरेकर ने चयनकर्ताओं से अपील की है कि वो ऐसे विकल्प को भी देखें जो बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। बता दें, केएस भरत ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 41 रन, 28 रन, 17 रन और 6 रन बनाए हैं।

संजय मांजरेकर ने आज यानी 8 फरवरी को ESPNक्रिकइंफो को बताया कि, ‘ऐसा लग रहा है कि भरत अपनी पहली सीरीज खेल रहे हैं। वो पहले भी खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी चार टेस्ट मैच खेले थे और ऋषभ पंत भी बहुत जल्द भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। वो अभी भी 20 साल के नहीं हुए हैं और भारत केएस की जगह किशन को टीम में शामिल कर सकते हैं।

मुझे भारतीय टीम में भरत की जगह नजर नहीं आ रही है। यह सही बात है कि सभी को मौका मिलना चाहिए लेकिन जब ऋषभ पंत ठीक हो जाएंगे तो उनकी जगह और कोई भी ले नहीं पाएगा।’

भारत को केएस भरत के विकल्प के बारे में देखना जरूर होगा: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, ‘भारत को केएस भरत के विकल्प के बारे में देखना जरूर होगा। अभी तक इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है। हां उनकी विकेटकीपिंग काफी अच्छी रही है लेकिन बल्लेबाजी से वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। अगर आप दुनियाभर में और भी खिलाड़ियों को देखें वो विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका देने में सक्षम है।

आप ऋषभ पंत को ही देख सकते हैं कि उन्होंने पिछले तीन से चार सालों में बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। और अब टीम मैनेजमेंट को भी इसके बारे में सोचना बेहद जरूरी है।’

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?