'मुझे नहीं लगता कि वेंकटेश अय्यर अभी एक ऑलराउंडर हैं'- संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे नहीं लगता कि वेंकटेश अय्यर अभी एक ऑलराउंडर हैं’- संजय मांजरेकर

इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे वेंकटेश अय्यर।

(Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)
(Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को पार्ल के मैदान पर खेला जाएगा। पहले वनडे मैच से पहले क्रिकेट फैंस और दिग्गज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी-अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं और हर कोई अपनी टीम चुनने के पीछे अलग तरह का राय भी दे रहे हैं।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एक हैरान करने वाला बयान दिया है। मांजरेकर चाहते हैं कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाए। इसका कारण ये है कि मांजरेकर अभी तक वेंकटेश अय़्यर को ऑलराउंडर नहीं मानते हैं।

जहां एक तरफ पूरी दुनिया वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रही है वहीं दूसरी ओर अय्यर को लेकर मांजरेकर के इस बयान ने कई दिग्गजों को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन के दूसरे फेज में वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था जिस वजह से उन्हें जल्द ही टीम इंडिया के लिए कॉल अप मिला।

वनडे सीरीज में भारत को पांच विशेषज्ञ गेंदबाज के साथ उतरना चाहिए- मांजरेकर

ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से संजय मांजरेकर ने कहा कि, “मेरा मानना है कि भारत को पांच गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए। वेंकटेश अय्यर छठे गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल और जयंत यादव स्पिन गेंदबाजी विकल्प होंगे, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर अन्य विशेषज्ञ गेंदबाज होंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे अब तक यकीन नहीं है कि वेंकटेश अय्यर अभी तक एक ऑलराउंडर हैं। लेकिन वो शायद 4-5 ओवर कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी के बारे में कुछ खास है जो टीम इंडिया के काम आ सकता है।” बता दें कि इससे पहले वेंकटेश अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे और वहीं पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया था।

close whatsapp