भुवनेश्वर कुमार को लेकर फिर संजय मांजरेकर ने दे दिया बड़ा बयान
संजय मांजरेकर के मुताबिक सही फिटनेस में नहीं दिख रहे भुवी।
अद्यतन - अक्टूबर 4, 2021 11:41 पूर्वाह्न

लगता है इस समय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी और फिटनेस पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की पैनी नजर है, जहां वो हर दिन इस तेज गेंदबाज को लेकर कोई न कोई नया बयान देते रहते हैं। इसी कड़ी में अब उनका एक नया बयान सामने आया है, जो इस बार भुवनेश्वर की फिटनेस से जुड़ा है। वहीं, मांजरेकर ने ये बयान आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप देखते हुए दिया है।
संजय मांजरेकर ने अब क्या बोल दिया भुवनेश्वर कुमार के लिए?
इस साल का आईपीएल भुवनेश्वर कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा है, जहां ये गेंदबाज विकेट निकालने के लिए संघर्ष करता नजर आया है। वहीं अब इस लीग के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस तेज गेंदबाज की फॉर्म चिंता का विषय बन सकती है। इन सबके बीच संजय मांजरेकर ने इस खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर बयान साझा किया है।
*संजय मांजरेकर के मुताबिक सही फिटनेस में नहीं दिख रहे भुवी।
*भुवनेश्वर की गेंदबाजी को आप निशाने पर नहीं ले सकते- संजय।
*मांजरेकर के मुताबिक भुवी के साथ कुछ न कुछ तो गलत हो रहा है।
*IPL के दूसरे फेज में भुवनेश्वर विकेट निकालने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
मांजरेकर ने पहले चाहर को बताया था भुवी से बेहतर
अपने इस बयान से पहले संजय मांजरेकर ने दीपक चाहर को भुवी से बेहतर बताया था, जहां मांजरेकर ने कहा था कि भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन उनके नाम के मुताबिक नहीं हो रहा है और दीपक चाहर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही इस पूर्व क्रिकेटर ने ये भी कहा था कि टी-20 फॉर्मेट में भुवनेश्वर से ज्यादा मूल्यवान खिलाड़ी अभी दीपक हैं। वहीं, आकाश चोपड़ा ने भी इस खिलाड़ी को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआत मैचों में भुवी को जगह मिलने पर सवाल रहेगा।